लखनऊ : प्रेम सच्चा हो, समर्पण की साथ हो तो अपने प्रेम को पाने के लिए सरहदों की दूरियां भी सीमा नहीं बनती है. लोग अपने प्यार को पाने के लिए दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला हाल ही में हमने उत्तर प्रदेश के नोयडा में देखा जहां पाकिस्तान से एक प्रेमिका अपने बच्चो के साथ उत्तर प्रदेश आ पहुंची . ये मामला भी सीमा की ही तरह का है,. फर्क बस इतना है कि प्रेमिका (Bangladeshi Girlfriend) अपने तीन बच्चो के साथ की तरह भारत पहुंच तो गई लेकिन उसने जो कुछ देखा, उसके बाद वो उल्टे पैर वापस भी चली गई.
मामला उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिले का है. यहां पड़ोसी देश बांग्लादेश से दिलरुबा (Bangladeshi Girlfriend) नाम की एक महिला अपने तीन बच्चों बेटी संजीदा (उम्र 15 साल), बेटा मोहम्मद साकिब (12 साल) और 7 साल के बेटे मोहम्मद रकीब के साथ टूरिस्ट वीजा पर अपने प्रेमी को ढ़ूढ़ते भारत आई. वो अपने तीनों बच्चो के साथ भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती के भरथा रौशनगढ़ गांव पहुंची. लेकिन गांव पहुंचकर उसे पता चला कि जिसे ढ़ूंढ़ते ढूंढ़ते वो एक देश की सरहद पार कर दूसरे देश में आ गई है, वो तो चैन से अपने परिवार पत्नी बच्चे के साथ जीवन बसर कर रहा है. प्रेमी के शादी शुदा होने का पता चलते ही दिलरुबा वापस अपने देश लौट गई.
पुलिस के मुताबिक उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने छीनबीन की लेकिन कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया. वीजा में अभी समय बाकी था. श्रावस्ती पहुंची दिलरुबा ने पुलिस को बताया कि वो लखनऊ से किसी ट्रैवल एजेंट से टिकट कराकर वापस चली जायेगी.पुलिस के मुताबिक वो बांग्लादेश वापस जा चुकी है.
टिकटॉक पर हुई थी दोस्ती
बांग्लादेशी प्रेमिका दिलरुबा ने बताया कि सोशल मीडिया नेटवर्क टिकटॉक पर उसकी करीम से मुलाकात हुई थी. फिर वो करीम को तलाशते यहां श्रावस्ती तक पहुंच गई, लेकिन करीम के परिवार ने उसका विरोध किया. मामला मल्हीपुर थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने काफी देर तक बात की. जब दिलरुबा को इस बात की जानकारी मिली कि उसका प्रेमी शादीशुदा है तो वो अपने बच्चों के साथ तत्काल वापस लौट गई.