Thursday, December 12, 2024

बिहार की 30 हजार ग्रेजुएट छात्राओं को सरकार से मिलेगा 50-50 हजार का प्रोत्साहन, नीतीश सरकार की Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana योजना

पटना : बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
के तहत ग्रेजुएट पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने वाली है.अलग-अलग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट  राज्य की 30 हज़ार छात्रोंओं को 50-50 हज़ार रुप की प्रोक्साहन राशि  मिलेगी . शिक्षा विभाग के आग्रह पर 150 करोड़ की राशि मिली है. अब विभाग ने इसे लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत छात्राओं को मिलेंगे 50 हज़ार 

राशि की निकासी करने और फिर छात्रों के बैंक खाते में इसके ट्रांसफर करने की कार्रवाई चल रही है. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इन छात्रोंओं को 50-50 रुपये दिए जाएंगे.विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिन छात्रोंओं का पहले आवेदन आया है,जांच के बाद उसे स्वीकृत किया है.उन्हें पहले राशि जारी होगी.योजना के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों की 30 हज़ार से काफी अधिक आवेदन स्वीकृत हुए हैं. फिलहाल 150 करोड़ की राशि से 30 हजार छात्रोंओं के खाते में भुगतान किया जाएगा.बची हुई छात्राओं को आगे के चरण में राशि का भुगतान होगा.

महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार का कदम

बिहार सरकार ने महिलाओं को शिक्षा के लिए बढ़ावा देने और लड़कियां को हायर एजुकेशन की और प्रोत्साहिक करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. लड़कियों को ग्रेजुएशन पास करने के बाद सरकार 50 हज़ार रुपये देगी.इस योजना के तहत अविवाहित इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़कियों को 25-25 रुपये दिए जाते हैं.स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने में विवाहित और अविवाहित दोनों को इस योजना में शामिल किया गया है.

य़े भी पढ़े :- Swami Prasad Maurya: “यदि प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर जीवित हो जाता….” राम मंदिर प्राण…

बिहार सरकार द्वारा अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही है, जैसे सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,जिसके तहत बिहार में लड़कियों को बीपीएससी की पीटी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेंगे 50 रुपए और यूपीएससी की पीटी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेंगे 1,00000 रुपये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news