PM Modi : तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi 11 नवंबर को सिकंदराबाद पहुंचे. सिकंदराबाद में पीएम मोदी की चुनावी रैली के दौरान एक हैरान करने वाली घटना घटी. मंच से पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे कि अचानक एक लड़की सभा में लाइट के लिए लगाए गए पोल पर चढ़ गई. इसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीएम मोदी ने लड़की से नीचे उतरने का अनुरोध किया और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लड़की मान गई और नीचे उतर आई. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
PM Modi ने कहा बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा
पीएम मोदी ने लड़की से कहा, “बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर जाओ…” लड़की प्रधानमंत्री से बात करना चाहती थी. पीएम मोदी ने लड़की से नीचे उतरने का अनुरोध किया और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लड़की मान गई और नीचे उतर आई.बताया ये जा रहा है कि वो लड़की किसी बात से परेशान थी और पीएम मोदी के सामने अपनी समस्या रखना चाहती थी.जब उसे पीएम मोदी से आश्वासन मिल गया, तब जाकर वो नीचे उतरी और पुलिस की भी चिंता कम हुई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल से क्या हुआ..?
इससे पहले पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का कल्याण करना है. सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले यहां बनी सरकार तेलंगाना के गौरव और सम्मान की रक्षा नहीं कर सकी. दुनिया तेलंगाना के लोगों की क्षमताओं की सराहना करती है. हालांकि, तेलंगाना सरकार ने लोगों को निराश किया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आंदोलन के समय लोगों से वादा किया गया था कि किसी दलित को तेलंगाना का पहला सीएम बनाया जाएगा. हालांकि, राज्य के गठन के बाद केसीआर सीएम बने और इस तरह उन्होंने दलितों की आकांक्षाओं को कुचल दिया.”