ब्यूरो रिपोर्ट, बेगुसराय : विपक्षी इंडिया एलायंस की प्रस्तावित बैठक 19 दिसंबर को होने वाली है .पांच राज्यों में हुए चुनाव और इसके परिणाम के बाद अब बदली परिस्थितियों में बैठक होने वाली है. इस बैठक को लेकर जितनी तैयारी इंडिया एलांयस की तरफ से की जा रही है उतनी ही सतर्कता से बीजेपी ने भी अपनी पैनी नजर बनाई हुई है.
इंडिया एलांयस की होने वाली बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता Giriraj Singh ने कटाक्ष किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कितनी भी कोशिश कर लें , कुछ होने वाला नहीं है. उनके पास अपना कोई वोट बैंक नहीं बचा है.
giriraj singh ने अडानी के बिहार में निवेश पर पूछा सवाल
बिहार में हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान आडनी समूह द्वारा बिहार निवेश करने के ऐलान के बाद जहां नीतीश – तेजस्वी सरकार अपनी उपलब्धि मान रही है वहीं बीजेपी इसे इंडिया आलायंस का डबल गेम बताने में लगी है.अडानी समूह के निवेश को लेकर एक तरफ जहां राजद की तरफ से कहा गया कि वो समूह के किसी भी राज्य में निवेश को लेकर विरोध में नहीं हैं, बल्कि उनका विरोध किसी भी उद्योगपति को गलत तरीके से दिये जा रहे समर्थन को लेकर है.
वहीं जेडीयू राजद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये इंडी गठबंधन और राहुल गांधी की दोहरी नीति है. एक तरफ राजस्थान में अडानी निवेश कर रहे थे तब कुछ नहीं कहा , अब बिहार में भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. राहुल गांधी दोहरी नीति खेल रहे हैं, ये उनकी बचकानी हरकत है.
बिहार में अडानी समूह के निवेश की घोषणा के बाद बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने जेडीयू – आरजेडी सरकार र राहुल गांधी से पूछ सवाल- अब अडानी की विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं ये लोग? #BJP #Bihar #AdaniGroup @BJP4Bihar pic.twitter.com/PfKiKtr99f
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 15, 2023
इंडी एलायंस हिस्सेदारी के लिए कर रहे हैं बैठक – गिरिराज सिंह
विपक्षी गठबंधन/इंडिया एलांयस की बैठक को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि बैठक से क्या लेना देना है. हिस्सेदारी के लिए बैठक कर रहे हैं. यह लोग कभी देश के लिए बैठक नहीं करते हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से यह लोग लड़ कर देख चुके हैं क्या हाल हुआ. ये लोग राज्यों में तो अकेले अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और देश को झांसा दे रहे हैं कि हम एक है.
ये भी पढ़ें: Quality of Food देखकर भड़के छात्र छात्रों ने जमकर किया हंगामा
उधर, संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि पर्दा खुलेगा और सब सामने आ जाएगा. किसान आंदोलन हुआ तो टूल किट का पर्दाफाश हुआ आगे भी इनके टूलकिट का पर्दाफाश होगा.