Friday, November 22, 2024

Giriraj Singh : बंद दरवाजे वाले बीजेपी और एनडीए में क्यों लाये गये नीतीश कुमार,गिरीराज सिंह ने खोले राज!

नई दिल्ली  बिहार में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे क्या खिड़की तक नहीं है खुली….ये कहने वाले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरीराज सिंह Giriraj Singh ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें खास कारण से एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनाया है.

Giriraj Singh नीतीश कुमार के माने जाते हैं धुर विरोधी   

नीतीश कुमार के धुरविरोधी माने जाने वाले और अक्सर उन्हें लेकर बयान देने वाले गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि बीजेपी ने उन्हें बिहार के हित के लिए एनडीए में आने के मौका दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो उसे अपना लेने में बुराई नहीं है. उन्हें पार्टी ने बिहार के भले के लिए वापस लिया है.

सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा के लिए अभिनंदन कार्यक्रम

दिल्ली में सोमवार को बिहार के दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अभिनंदन के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गिरीराज सिंह भी पहुंचे. गिरिराज सिंह ने कहा कि लोगों को कोई भ्रम नहीं होना चाहिये कि हमने सत्ता के लिए समझौता किया है. हमने सत्ता के लिए नहीं बल्कि बिहार के भले के लिए नीतीश कुमार के साथ समझौता किया है.

पहले भी बिहार के लिए,अब भी बिहार के लिए ही है समझौता-गिरिराज सिंह

बेगूसराय सांसद गिरीराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 1990 और 2005 में भी संघर्ष किया और जंगल राज को भगाने के लिए काम किया . अब भी पिछले डेढ़ साल से राज्य जंगल राज 2.0 की ओर बढ़ने लगा था, इसलिए प्रदेश की भलाई के लिए बीजेपी ने समझौता किया है.  गिरीराज सिंह ने ये भी तंज किया कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के चक्रव्यूह में फंस गये थे.

नई सरकार आर्थिक उत्थान-सुशासन के लिए करेगी काम -सम्राट चौधरी

कार्यक्रम में अभिनंदन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की नई सरकार राज्य की आर्थिक हालत को सुधारने और कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम करेगी. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि बिहार में खेला होगा, तो हम उन्हें खिलौना देंगे.

ये भी पढ़े :- Bihar Politics: किंग मेकर मांझी नाराज़, नीतीश के करीबी अशोक चौधरी बोले खेला होबे!,…

वहीं विजय सिन्हा ने भी बिहार के लॉ एंड आर्डर की हालत को जंगल राज करार देते हुए कहा कि भाजपा की नई सरकार राज्य में गुंडाराज की जगह पर रामराज्य और सुशासन लाने का प्रयास करेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news