सवांददाता धनंजय झा, बेगूसराय : भारत सरकार के द्वारा समाजवाद का झंडा बुलंद करने वाले गुदरी के लाल पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े सम्मानों में से एक भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद पूरे बिहार में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वही केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने तेजस्वी की बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार थी, इसीलिए कर्पूरी ठाकुर जैसे महान महापुरुष को भारत रत्न जैसे सम्मान प्राप्त हुए. यह राम से लेकर शबरी तक का सम्मान है जो सिर्फ नरेंद्र मोदी जैसे महानायक के द्वारा ही संभव हो सका है.
वहीं तेजस्वी एवं जदयू के द्वारा यह दावे किए जा रहे हैं कि कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिलाने में उनका योगदान है तो उनके संबंध में, मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार थी और पिता पुत्र दोनों कांग्रेस की गोद में खेलते रहे थे ,उस वक्त कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक को यह सम्मान क्यों नहीं मिल पाया. कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ कांग्रेसियों को ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
कर्पूरी ठाकुर के नाम से वोट हासिल करना चाहते हैं-Giriraj Singh
उन्होंने आगे कहा ना तो नीतीश और न हीं तेजस्वी की मांग की वजह से कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान मिला बल्कि नरेंद्र मोदी के द्वारा वंचित समाज का सम्मान किया गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा यह वही लोग हैं जो कर्पूरी ठाकुर जैसे महान जननायक नेता के नाम को बेचकर वोट हासिल करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने बेगूसराय के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि आज बिहार सरकार के शासनकाल में स्थिति यह है कि NHAI के द्वारा किए जा रहे हैं. सड़क निर्माण कार्य में जितने भी मंदिर टूटे उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया. अगर यही मस्जिद टूट गई रहती तो उसके लिए सरकार तुरंत कार्रवाई करती. खातोपुर में सड़क निर्माण के दौरान एक मंदिर को तोड़ा गया था और बार-बार मांग के बावजूद भी जिला प्रशासन का ध्यान उस ओर नहीं गया.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर किसने फैलाई अफवाह, सोशल मीडिया पर वायरल लेटर को लेकर…
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान एक कब्रिस्तान रास्ते में आ रहा है लेकिन उसे अभी तक नहीं हटाया गया है, जिस कारण NHAI का काम भी रुक रहा है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर जिला प्रशासन जल्द इस पर एक्शन नहीं लेगी तो वह धरना पर बैठेंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज एक तरफ पूरी दुनिया राम मंदिर के लिए समर्पित है तो वहीं कई जगहों पर राम जुलूस के दौरान हमले के भी मामले सामने आए हैं, जो यह सिद्ध करता है कि बिहार सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा कि आज राहुल गांधी बौखला गए हैं और इसीलिए आपत्तिजनक भाषण का प्रयोग कर रहे हैं.