Friday, November 8, 2024

Giriraj Singh का ममता बनर्जी पर तीखा वार, लगाए संगीन आरोप

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय :  अगर लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को खत्म करना पड़ेगा. ममता बनर्जी इस्लामिक स्टेट बनने पर तुली हुई है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही है. साथ ही साथ उन्होंने इंडि गठबंधन, राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है.

Giriraj Singh
Giriraj Singh

गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडि गठबंधन स्वार्थ के आधार पर बनी है और इंडि गठबंधन में शामिल हर एक लोग अपने-अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं. अगर नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया तो कभी नीतीश कुमार रूठ जाते हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी को यह पता है कि यह गठबंधन होने वाला नहीं है अतः राहुल गांधी अपनी यात्रा में व्यस्त हैं. साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है की अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि सीट बंटवारा पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Gram Panchayat से 126 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दिया,जानें क्या है कारण

लेकिन जिस तरह से बातें निकाल कर सामने आ रही हैं उससे ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अखिलेश यादव के द्वारा मायावती के संबंध में बयान देने पर गिरिराज सिंह ने कहा की इंडि गठबंधन में कब कौन क्या कह दे यह कहना मुश्किल है. अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि मायावती चुनाव के बाद क्या करेंगी यह कहना मुश्किल है.

Giriraj Singh ने ममता बनर्जी पर बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने का लगाया आरोप

Giriraj Singh के निशाने पर ममता बनर्जी रही ,गिरिराज सिंह ने सीधे-सीधे कहा कि बंगाल में किम जोंग उन की तरह तानाशाही सरकार चल रही है और ममता बनर्जी बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने में जुट चुकी हैं. अगर भारत में लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को हटाना पड़ेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने ये बातें कही.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news