सवांददाता अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास : जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बने Ashish Ranjan ने सासाराम में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए उद्यमियों को लेकर बड़ी बात कही है. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी विभिन्न उद्यमी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि देश एवं देश के युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. वहीं सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से भी विभिन्न उद्यमी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. जिसके माध्यम से उद्यमी खुद का उद्योग धंधा शुरू कर अन्य के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध कराई जा रही है. बिल्कुल हीं ब्याज मुक्त है और ऋण की आधी राशि हीं उद्यमियों को आसान किस्तों में देनी होती है.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: राज्य में जारी सियासी हलचल में ईडी की हुई इंट्री, राबड़ी आवास…
उन्होंने बताया कि जिले में उद्यमी योजनाओं की लगातार समीक्षा भी की जा रही है. जिससे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ योग्य आवेदकों को शत प्रतिशत दिलाया जा सके.