Sunday, September 8, 2024

Gaya: हादसे का शिकार हुआ सेना का एयरक्राफ्ट, ट्रैनिंग के दौरान तकनीकी खराबी से हुआ अनियंत्रित

गया (Gaya): बिहार के गया में सेना का एक चॉपर हादसे का शिकार हो गया है. एयरक्राफ्ट ने गया ओटीए (Officers Training Academy) के तहत उड़ान भरी थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते हादसे का शिकार होकर खेत में जा गिरा. राहत की बात ये रही है की एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलेट बिल्कुल सुरक्षित हैं.

एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी की वजह से हो गया था अनियंत्रित

घटना बोधगया के कंचनपुर गांव की है. मंगलवार को गया OTA की रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एक महिला और एक पुरुष पायलट के साथ एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी. लेकिन एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी होने के कारण वह अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में गिर गया. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त एयरक्राफ्ट को घेर लिया. ग्रामीणों ने ही हिम्मत दिखाते हुए दोनों पायलटों की मदद भी की और उन्हें एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला.

Gaya: ओटीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे

दुर्घटना में सबसे ज्यादा राहत की बात ये रही कि एयरक्राफ्ट पर सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पायलटों के दुर्घटना की जानकारी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को देने पर ओटीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप में ले गए.

ये भी पढ़ें: अयोध्या : PM मोदी को रामानुज पीठ के जगद्गुरु ने लिखा पत्र, कहा…

एयरक्राफ्ट को गिरता देख ग्रामीणों के बीच मची अफरा-तफरी

बगदाहा कंचनपुर गांव में माइक्रो एयरक्राफ्ट को गिरता देख अफरातफरी मच गई. इससे पहले एयरक्राफ्ट के लैंडिंग होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर तक हवा में रहने के बाद तेज आवाज के साथ एयरक्राफ्ट की खेत में लैंडिंग हुई. घटना के बाद माइक्रो एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट बाहर निकाले गए. प्रशिक्षण के लिए माइक्रो एयरक्राफ्ट से जवानों ने उड़ान भरी थी. एयरक्राफ्ट में एक ट्रेनर और एक महिला प्रशिक्षु सवार थी. घटनास्थल पर मौजूद गांव वालों ने बताया कि एयरक्राफ्ट के पंखे में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस वजह से एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news