दिल्ली: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के फरार साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ Goldy Brar को भारत सरकार ने आंतकी घोषित कर दिया है. सरकार ने यह कदम UAPA के तहत उठाया है. इससे पहले लखबीर सिंह लंडा को भी केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है. ये दोनों कनाडा में छिपे हुए हैं.
Goldy Brar सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में है मास्टर माइंड
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टर माइंड है. इसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी और कई चैनल इंटरव्यू में भी बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है. गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की NIA गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने भी सिंतबर 2023 में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर छापे मारे थे.
बता दें कि इससे पहले लखबीर सिंह लंडा को भारत सरकार ने 30 दिसंबर यानी शनिवार को आतंकी घोषित किया था. लखबीर सिंह लंडा पर 15 लाख रुपये का इनाम भी है. ये पंजाब में आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड है.
भारत सरकार सिद्धु मूसेवाला के हत्यारों को ढ़ूंंढ़ने के लिए लगतार कोशिशें कर रही है लेकिन अब डेढ साल भी इस मामले केा मास्टर माइंड फरार है और कनाडा से लगातार भारत सरकार को चुनौती देते रहते हैं. आपको बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसी वाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में उसके घर से थोड़ी ही दूरी पर कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला को हत्या के मामले मे पंजाब पुलिस ने 25 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन 36 आरोपियों में एक गोल्डी बरार भी है. सिद्धु मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच एसआईटी कर रही है. मूसे वाला के हत्या के 31 आरोपियों में 29 की गरिफ्तारी की जा चुकी है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गये हैं लेकिन मास्टर माइंड गोल्डी बरार समेत 5 आरोपी इंडिया से भाहर है, उन्हें प्रत्यार्पण कराकर भारत लाया जाना है.