Friday, November 22, 2024

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला , एक डॉक्टर समेत 7 लोगों को आंतकियों ने भूना

Ganderbal Terror Attack : जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकियो ने एक बडे हमला को अंजाम देते हुए  7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इन सात लोगों मे एक डॉक्टर भी शामिल हैं. गांदरबल के स्थानीय अधिकारियो के मुताबिक गुंड इलाके के एक सुरंग में निर्माण का कार्य चल रहा था, वहां निजी कंपनी के मजदूर सुरंग बनाने का काम कर रहे थे. अचानक उनके उपर फायरिंग होना शुरु हो गया. आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके पूरे इलाके को दहला दिया. मौके पर ही एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमला करके आतंकी भाग निकले.

Ganderbal Terror Attack  : सुरक्षा बलों ने घेरा पूरा इलाका 

हमले की जानकारी मिलते ही तमाम सुरक्षाबलों और एजेंसी के लोगों जब तक वहां पहुंचे, तब तक आतंकी भाग चुके थे. सुरक्षा बलों ने इलाके की घ्रेराबंदी करके सर्च आपरेशन शुरु कर दिया. इस इलाके मे केंद्र सरकार कई विकास योजनाएं चला रही है, जिसने आतंकियो के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है. यहां केंद्र के द्वारा  के चलाई जा रही योजना के तहत सुरंग बनाने  का काम चल रहा था. जिस समय फायरिंग हुई यहां ज्यादातर मजदूर ही मौजूद थे. मारे गये 7 लोगों मे 5 मजदूर हैं.आपको बता दें कि गांदरबल  क्षेत्र जम्मू कश्मीर के मौजूदा सीएम उमर अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र है.

नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहला बड़ा आंतकी हमला 

हमले से पूरा प्रशासनिक अमल हिला हुआ है. नई सरकार के शपथ लिये अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इतने बड़े हमले ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि “बाहरी मजदूरों पर किए गए कायरता पूर्ण इस हमले की मैं निंदा करता हू्ं. ये दुखद है. जिन लोगों क हत्या हुई है वो लोग इलाके के एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर काम कर रहे थे. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं”

नितिन गडकरी ने जताया शोक

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख जताया है . घटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे हमला करने वाले लोग यहां विकास नहीं होने देना चाहते, ये हमला देश के विकास को रोकने के लिए किया गया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जाताते हुए कहा कि “मारे बहादुर जवान जमीन पर है और वो ये निश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनके किए की भारी कीमत चुकानी पड़े. इस घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, मैं घायलों से जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ है”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news