Thursday, November 7, 2024

G 20 delegates schedule: G 20 की बैठक के लिए मेहमानों का क्या है एजेंडा,जानिये उनका पूरा schedule

नई दिल्ली :  G20 बैठक के लिए दिल्ली में मंच पूरी तरह से तैयार है.बहुस्तरीय सुरक्षा चक्र के साथ दिल्ली G20 देशों के मेहमानों के स्वागत के लिए पूरा तरह से तैयार है . तो आइये आपको बताते हैं कि क्या है G 20 delegates schedule.  इस बैठक में कौन कौन से देश के मेहमान कब भारत की धरती पर पहुंच रहे हैं और वे लोग दिल्ली में कहां कहां ठहरेंगे G 20 delegates schedule.

G20 बैठक में कौन कौन से देश हो रहे हैं शामिल?

नई दिल्ली  में 9-10 सितंबर को हो रहे जी-20 बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति  जो बाइडेन, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फिम्यो किशिदा, अस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति  यूं सुक येओल, ,तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन  समेत रुस , चीन , ब्रजील , इंडोनेशिया , ओमान,बांग्लादेश इटली , साउदी अरब के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं . भारतवंशी मूल के इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ये भारत में पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इसके अलावा सिंगापुर, यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष  उर्सुला वॉन डेर लेयेन , सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भी शामिल हो रहे हैं

क्या है G 20 delegates schedule और एजेंडा ?

ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के बीच दिल्ली मे हो रही G20 की बैठक दुनिया भर के देशों के लिए पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. भारत इस बैठक की अध्यक्षता कर रहा है.बैठक के दौरान दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, पर्यावरण और समग्र विकास समेत कई बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.  भारत के प्रधानमंत्री लगातार सस्टेनबल ग्रोथ पर जोर देते हैं, इस बैठक में भी  सस्टेनेबल ग्रोथ पर भारत का जोर रहेगा.

 कौन कौन से देश नहीं हो रहे हैं शामिल  ?

G-20 के 20 देशों मे से दो प्रमुख देशों  राष्ट्रपति बैठक में हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन. चीन के राष्ट्रपति की जगह पर चीन के पीएम ली चियांग भारत आ रहे हैं, वहीं रुस से पुतिन के प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री  सर्गेई लावरोव पहुंच रहे हैं.

कौन से देश के प्रतिनिधि कहां रुकेंगे?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 8 सितंबर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर पालम एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहीं से सीधी आईटीसी मौर्या,दिल्ली जायेंगें. राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे

ब्रिटीश प्राइम मिनिस्टर  ऋषि सुनक शुक्रवार 8 सितंबर को दोपहर 1.40 पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. पीएम सुनक  होटल शांगरी ला में रुकेंगे

कनाडा के प्राइम मिनिस्टर   जस्टिन ट्रूडो 8 सितंबर को शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे, वो  द ललित होटल में रुकेंगे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों – 8 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 35 पर पर नई दिल्ली पहुंचेंगे, होटल क्लैरिजेस मे रुकेंगे

जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो  8 सितंबर को दोपहर 2.15 पर नई दिल्ली पहुंचेंगे, द ललित होटल मे रुकेंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी 8 सितंबर को ही शाम 6 बजकर 15 पर नई दिल्ली पहुचेंगे, होटल इंपीरियल मे रुकेंगे

तुर्कीए के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन होटल ओबेरॉय में रुकैंगे

चीनी के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस मे रुकेंगे
द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गुरुग्राम के होटल ओबेरॉय में रुकैंगे

इंडोनेशिया से आ रहे प्रतिनिधि मंडल को नई दिल्ली के होटल इंपीरियल में ठहराया जायेगा.

ओमान का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के लोधी होटल मे रुकेगा.
ब्राजील  का प्रतिनिधिमंडल होटल दिल्ली के होटल ताज पैलेस मे रुकेगा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनका प्रतिनिधि मंडल गुरुग्राम के होटल ग्रैंड हयात में रुकेंगे

इटली के प्रतिनिधि मंडल को होटल हयात रिजेंसी में ठहराया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news