Friday, September 20, 2024

Rahul Gandhi: 14 जनवरी से 20 मार्च राहुल निकालेंगे न्याय यात्रा, बस और पैदल चल करेंगे 14 राज्यों के 85 जिले के लोगों से मुलाकात

नए साल में 14 जनवरी से कांग्रेस पार्टी 2024 चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. 14 जनवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर से अपनी न्याय यात्रा की शुरुवात करेंगे. ये यात्रा क़रीब 6200 किलोमीटर पूरा कर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.
भारत जोड़ों यात्रा की वर्जन 2.0 इस यात्रा के बारे में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई. एआईसीसी के संगठन महासचिव के सी वेणू गोपाल ने कहा कि “21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राय दी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक यात्रा शुरू करनी चाहिए. राहुल गांधी जी भी सीडब्ल्यूसी की इच्छा पूरी करने के लिए सहमत हो गये हैं.
इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का निर्णय लिया है.”

यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है -जयराम रमेश

वहीं यात्रा के मकसद के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि “’भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालने वाली है. मणिपुर से मुंबई तक क़रीब 6200 किलोमीटर की यह लंबी यात्रा 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक निकाली जाएगी. जो कि 14 राज्यों से होकर निकलेगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने 3 मुद्दे उठाए थे- आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण औऱ राजनीतिक तानशाही. लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है. “

किन राज्यों से और कैसे गुजरेगी यात्रा

यात्रा पैदल होगी या किसी और माध्यम से, यात्रा किन राज्यों से होकर गुज़रेगी इसकी जानकारी देते हुए पार्टी संगठन महासचिव के सी बेणुगोपल ने कहा कि, “यात्रा 14 राज्यों (मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र) और 85 जिलों में फैली 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
यात्रा का माध्यम बस यात्रा है, साथ ही समय-समय पर कुछ छोटी पैदल यात्रा भी करनी होती है.”

भारत जोड़ों यात्रा को मिले प्यार के बाद ये तो तय था कि कांग्रेस इस यात्रा का 2.0 वर्जन ज़रुर निकालेगी. कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल की न्याय यात्रा भी भारत जोड़ों यात्रा की तरह सफल होगी और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फैंकने में मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ें-Israel Embassy के पास हुआ धमाका,पुलिस के हाथ खाली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news