Friday, December 13, 2024

Republic Day chief guest: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के मुख्य अतिथि बनने की उम्मीद, जो बाइडेन ने अस्वीकार किया निमंत्रण

शुक्रवार को ख़बर आई की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इमैनुएल मैक्रॉन से जुड़ी अगर ये खबर सही है तो वह यह सम्मान पाने वाले फ्रांस के पांचवें नेता होंगे.

पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया गया था निमंत्रण

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत के निमंत्रण भेजा था लेकिन बाइडेन प्रशासन ने इसे स्वीकार करने में असमर्थ जताई. जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति को निमंत्रण भेजा गया. इमैनुएल मैक्रॉन 1976 के बाद फ्रांस के छठे राष्ट्राध्यक्ष होंगे जो मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह से छह सप्ताह पहले अमेरिका ने अस्वीकार किया निमंत्रण

जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह से छह सप्ताह पहले बाइडेन प्रशासन के निमंत्रण अस्वीकार करने से सरकार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया था. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एक विश्व नेता ही होता है इसलिए सरकार ने ये तलाश शुरु की जो फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष पर जाकर खत्म हुई.

बाइडेन घरेलू राजनीति में है व्यस्त

वहीं बाइडेन प्रशासन ने निमंत्रण अस्वीकार करने की वजह बाइडेन के घरेलू राजनीति में व्यस्त होना बताया. बाइडेन प्रशासन के मुताबिक बाइडेन को संघ के वार्षिक भाषण देने के साथ ही 2024 में अपने पुन: चुनाव के लिए की ज़रुरी काम बताया गया.

किन नामों की थी चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के गणतंत्र दिवस समारोह के निमंत्रण को अस्विकार करने के बाद ऐसी चर्चा थी कि भारत सरकार ने विश्व के कई नेताओं से संपर्क किया. इसमें मुख्य नाम ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और कुछ पश्चिम एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की चर्चा थी.
हलांकि गणतंत्र दिवस समारोह में मैक्रॉन के शामिल होने की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बात की औपचारिक घोषणा होगी.

अबतक फ्रांस के कौन-कौन नेता हुए है गणतंत्र समारोह में शामिल

तो आपको बता दें, जैसा की हमने आपको बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले फ्रांस के पांचवें नेता होंगे.
इससे पहले (1976 और 1998) में फ्रांसीसी राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने इस समारोह में शामिल होने का सम्मान हासिल किया था. उनके बाद 1980 वालेरी गिस्कार्ड डी’एस्टैंग भारत के जश्न में शामिल हुए थे. 2008 में निकोलस सरकोजी और 2016 में फ्रांस्वा ओलांद ने भी इस समारोह में शिरकत की थी.

सबसे ज्यादा बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाला देश होगा फ्रांस

अगर अगले साल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मैक्रॉन शामिल होते है तो फ्रांस ऐसा देश बना जाएगा जिसके नेता सबसे ज्यादा बार इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है. अब तक फ़्रांस और यूके इस मामले में बराबरी पर है यानी पांच-पांच बार शिरकत करने वाले देश.
वैसे इसी साल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी पेरिस में बैस्टिल दिवस जो फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह भी है उसमें मुख्य अतिथि बने थे. जुलाई के बैस्टिल दिवस परेड में भारतीय त्रि-सेवा दल ने भी मार्च किया था.

ये भी पढ़ें-INDIA Alliance Protest: सांसदों के निलंबन क खिलाफ विपक्षी गठबंधन का देश भर में प्रदर्शन, दिल्ली के जंतर मंतर पर जुटें सभी पार्टी के नेता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news