Fraud in Delhi : दिल्ली में चुनाव के मौसम में राजनीतिक पार्टियां जमकर जनता को प्रलोभन दे रही है. मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा , महिलाओं को 2100 रुपये तक की आर्थिक मदद,60 साल से उपर के उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज..ऐसी घोषणाएं लगातार हो रही है. खासकर दिल्ली की आदमी पार्टी सरकार ने ये घोषणाएं की है लेकिन अब दिल्ली की सरकार ने अखबार में विज्ञापन निकाल कर लोगों को सावधान किया है कि अगर कोई दावा करे कि सरकार की मुफ्त योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो आप विश्वास ना करें और अपने कोई भी कागज उन्हें ना दे. चाहे वो किसी भी पार्टी व्यक्ति हो . आम आदमी पार्टी सरकार ने विज्ञापन में ये साफ किया है कि सरकार के द्वारा घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी जैसी योजना चुनाव के बाद के लिए है. दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी सरकार अगर जीत कर आती है तब ये योजनाएं लागू होंगी. उससे पहले नहीं.
Fraud in Delhi : दिल्ली सरकार का योजनाओं के नाम पर ठगी की खबर
दिल्ली सरकार कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना अभी अधिसूचित नहीं है. इसलिए लोग किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से सावधान रहे.अगर इन योजनाओं के नाम पर आपसे कोई बैंक खाता नंबर, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज मांगता है तो उसे ना दें.
Delhi Government Noticeदिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्हें मीडिया से जानकारी मिली है कि कोई राजनीतिक दल चुनावों से पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए मासिक देने का वादा कर रहा है. तो दिल्ली सरकार की तरफ से ये साफ किया जाता है कि ऐसी किसी योजना को दिल्ली सरकार की ओर से नोटिफाई नहीं किया गया है ना ही संजीवनी योजना को लेकर सरकार ने कोई अधिसूचना जारी की है इसलिए लोग ऐसे किसी की बातों में ना आये. यानी दिल्ली की में आदमी पार्टी सरकार ने साफ कहा है कि उनकी योजनाएं चुनाव के बाद के लिए है, चुनाव के पहले कोई ऐसे दावे करता है तो ये सरासर फर्जीवाड़ा है और लोग उसमें ना फंसे.