Wednesday, October 16, 2024

Baba Siddique murder: यूपी के बहराइच से चौथा आरोपी गिरफ्तार, पैसे और अन्य रसद मुहैया कराने का है आरोप

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique murder) के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 23 वर्षीय आरोपी हरीश कुमार बालकराम को यूपी के बहराइच से कथित तौर पर सनसनीखेज हत्या के लिए पैसे मुहैया कराने और रसद का इंतजाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बताया, “बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी हरीशकुमार बालकराम (23) को गिरफ्तार किया गया है.”

पैसे और अन्य रसद मुहैया कराने का है आरोप

पुलिस ने बताया कि बालकराम पुणे में कबाड़ विक्रेता के तौर पर काम करता था और वह साजिश का हिस्सा था.
पुलिस ने बताया कि वह पुणे में कबाड़ विक्रेता के तौर पर काम करता था. वह साजिश का हिस्सा था, उसने पैसे और अन्य रसद मुहैया कराई. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
इसके साथ ही तीन आरोपियों में से दो – धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम – बालकराम की कबाड़ की दुकान पर काम करते थे. हरीश ने अपराध से पहले शिवप्रसाद और धर्मराज के लिए नए मोबाइल फोन खरीदे थे. पुलिस ने कहा कि चौथा आरोपी अपराध के बारे में पूरी तरह से जानता था.

Baba Siddique murder: शूटर शिवप्रसाद फरार है

पुलिस ने पहले हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, 23, उत्तर प्रदेश मूल निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. तीसरा शूटर शिवप्रसाद फरार है.
“सह-साजिशकर्ता” प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका भाई शुभम लोनकर, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हत्या के लिए जिम्मेदार है, भी लापता है.

सलमान से नज़दीकी के चलते हुई हत्या-आरोपी

पोस्ट में दावा किया गया है कि सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से नजदीकी के कारण की गई. पोस्ट में लोगों को सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करने से भी आगाह किया गया है.
बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ़्तर के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-JPC meeting on Waqf Bill: विपक्षी नेताओं का वॉक आउट, बीजेपी सदस्य पर लगाया अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news