Friday, December 27, 2024

महापर्व छठ पूजा की हुई शुरुआत, छठ घाटों पर ‘नहाय खाय’ के साथ रौनक बढ़ी

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हो गई है. इस महापर्व में नदी के घाटों या बहते जल के घाटों का बड़ा महत्व है . इस व्रत को शुरु करने से पहले व्रती गंगा के बहते जल में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य से व्रत को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ करने का संकल्प लेते हैं. गंगा के पवित्र चल को अपने पात्र में भरकर भगवान सूर्य से इस महापर्व को निर्विघ्न पूरा करने के लिए प्रार्थना करते हैं और जल लेकर घर आते हैं. ब्रह्मांड के साक्षात प्रकाश पूंज भगवान सूर्य जो इस धरती पर जीवित हर जीव के जीवन का आधार हैं, उस सूर्य भगवान से व्रती अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं

खरना पूजन

छठ पूजा के लिए नहाय खाय के बाद सबसे खास होता है खरना पूजन

इस दिन व्रती अपने घरों में मिट्टी के चूल्हे या छठ पूजा के लिए तैयार किये गये चूल्हे पर गुड़ की खीर और केले के साथ केले के पत्ते पर प्रसाद अर्पित कर सूर्य देव की आराधना करते हैं और दिन भर के उपवास और खरना पूजन के बाद अन्न ग्रहण करते हैं. ये पूजा का दूसरा दिन है.

पहला अर्ध्य(अरग )

तीसरे दिन सूर्य देव को अर्ध्य देने के लिए बांस के सूप , टोकरी या फिर पीतल के सूप में नारियल केला समेत जितने संभव हो उतने फलों और मिष्ठान के साथ सूप तैयार किया जाता है. छठ पूजा में सूपों के रखने के लिए जो मिष्ठान होते हैं वो खास तौर से घरों में ही तैयार किया जाये हैं. आटे और गुड़ से बना ठेकुआ, चावल के आटे से बने कसार(लड्डू) और फल इत्यादि. छठ पूजा में शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है इसलिए इसमे बाजार से खरीदी गई मिठाइयां नहीं चढ़ाई जाती हैं. घरों में तैयार मिष्ठान ही प्रसाद के तौर पर भगवान के अर्पित का जाते हैं.

प्रसाद तैयार करने के बाद सूप सजाया जाता है. छठ पूजा में खास तौर पर बांस की बनी टोकरी और सूप प्रयोग किये जाते हैं .भारतीय संस्कृति में हरे बांस को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए छठ पूजा में बांस की टोकरी,डाला,सूप इत्यादि का बेहद महत्व है.

सूप सजाने के बाद व्रती इसे लेकर छठ घाट तक पहुंचते हैं, फिर अस्ताचलगामी सूर्य को अरग (अर्ध्य ) दिया जाता है. व्रती और परिजन इस मनोकामना के साथ डूबते हुए सूरज को जल चढ़ाते है कि सूर्य देव जाते जाते जीवन के सारे कष्ट अपने साथ लेकर जायें और अगले दिन नए दिन की शुरुआत के साथ जीवन को नए उजाले की ओर लेकर जाने में अपनी रोशनी से मार्ग प्रशस्त करें.

छठ पूजा का चौथा औऱ आखिरी दिन

महापर्व के चौथे और आखिरी दिन उगते हुए सूरज को जल चढ़ाने के साथ ये व्रत पूरा हो जाता है, फिर व्रती अपने हाथों से सभी को प्रसाद देते हैं. इस दिन घर में बने आटे और गुड़ से बने ठेकुए और फलों का प्रसाद खासतौर से बांटा जाता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news