Thursday, November 21, 2024

Jharkhand New Governor: संतोष कुमार गंगवार ने ली राज्यपाल पद की शपथ, वाजपेयी और मोदी सरकार में रहे हैं मंत्री

Jharkhand New Governor: बुधवार को राजधानी रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. गंगवार ने सी.पी. राधाकृष्णन का स्थान लिया है, जिन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. संतोष गंगवार ने राजभवन के बिरसा मंडप में झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने गंगवार को पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अन्य मंत्री और कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

यह राज्य देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा- संतोष कुमार गंगवार

झारखंड के राज्यपाल नियुक्त होने पर संतोष कुमार गंगवार ने कहा, “मुझे लगता है कि यह राज्य देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और तरक्की, प्रगति में अपने मापदंड स्थापित करेगा…मुझे लगता है कि यह एक अच्छा क्षेत्र है…”

बरेली लोकसभा सीट से आठ बार भाजपा सांसद रहे गंगवार अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तभी साफ कहा था कि उन्हें कोई नई जिम्मेदारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Ismail Haniyeh assassination: हमास के नेता की ईरान में आवास पर हमला कर की गई हत्या, किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news