Sunday, December 22, 2024

Nawaz Sharif: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल के स्व-निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौट आए

अपदस्थ प्रधान मंत्री और घोषित अपराधी नवाज शरीफ Nawaz Sharif, जो स्व-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद आज इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरे और अपने गृहनगर लाहौर पहुंच गए हैं, जहां सबसे पहले वो मीनार-ए-पाकिस्तान पहुंचे और अपने समर्थकों को संबोधित भी किया. शरीफ Nawaz Sharif की वतन वापसी को पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने एक इमोशन ड्रामा के तरह दिखाया जहां एक तरफ हवा में 4 साल बाद देश लौट रहे पिता का विमान नज़र आ रहा था तो दूसरी तरफ टीवी के स्क्रीन पर बेटी मरियम के बहते आंसू थे.

मिनार-ए-पाकिस्तान पर लगा था Nawaz Sharif समर्थकों का हुजूम

इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पीएमएल-एन सुप्रीमो लाहौर के लिए रवाना हो गए. नवाज शरीफ, पार्टी के दिग्गज नेता इशाक डार के साथ शाम पांच बजे के बाद लाहौर पहुंचे, जहां उनका स्वागत उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने किया.
टेलीविज़न पर प्रसारित फ़ुटेज में बड़े शरीफ़ को लाहौर हवाई अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर में चढ़ते हुए दिखाया गया. 73 वर्षीय अनुभवी राजनेता मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली का नेतृत्व और समर्थकों को संबोधित करेंगे. जहां पहले ही उनकी बेटी समर्थकों के साथ मौजूद है.
रैली को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि पूरे पाकिस्तान से लोग आज मीनार-ए-पाकिस्तान में एकत्र हुए हैं. “मैं भाषण नहीं दूँगी केवल नवाज़ शरीफ़ आज आपसे बात करेंगे.”
उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि मीनार-ए-पाकिस्तान एक बहुत बड़ा स्थल था लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह पीएमएल-एन समर्थकों के लिए छोटा हो जाएगा,” उन्होंने समर्थकों से नवाज के मीनार-ए पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत करने का आग्रह किया.

नवाज ने दुबई एयरपोर्ट पर की मीडिया से बात

नवाज ने शनिवार को दुबई हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मैं आज चार साल बाद पाकिस्तान वापस जा रहा हूं.” “जब मैं पाकिस्तान छोड़कर विदेश जा रहा था तो मुझे खुशी का कोई अहसास नहीं था लेकिन आज मैं खुश हूं.”
उन्होंने कहा, ”देश की स्थिति देखकर मैं बहुत चिंतित और निराश हो जाता हूं. जिस देश को आगे बढ़ना था वह अब आर्थिक और एकता की दृष्टि से पीछे जा रहा है.”

ये भी पढ़ें-Rajasthan Congress first list: राजस्थान में कांग्रेस ने जताया महिलाओं पर भरोसा, 33 में से 9 महिला उम्मीदवार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news