पाकिस्तान के वजीराबाद में गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले की ख़बर है. PTI नेता फवाद चौधरी ने पुष्टि की है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी. बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन और लोग भी घायल हो गए, इनमें सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा शामिल हैं. घटना गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर हुई.
हमले में घायल पीटीआई नेता और इमरान खान के करीबी फैसल जावेद का एक वीडियो पीटीआई के ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है. इस ट्वीट में फैसल घटना के बारे में जानकारी देते नज़र आ रहे हैं. फैसल ने कहा है कि,’एक साथी शहीद हो गए हैं. बांकी जख्मी हैं. आप सब दुआएं कीजिए” वहीं इमरान खान ने भी हमले के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है.”
Injured in the assassination attempt on Imran Khan, Senator @FaisalJavedKhan speaks exclusively. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/PyrgQoeTs7
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
They are pushing it too far now. Just check out the Brave Leader. May Allah protect him. #ImranKhan pic.twitter.com/7MInzBGC8P
— Ali!!! (@Ali_Asim86) November 3, 2022
पुलिस पर गोली चलवाने का शक
इमरान खान पर हुए हमले का शक पाकिस्तान पुलिस पर जताया जा रहा है. ख़बर है कि पुलिस ने इमरान खान पर गोली चलवाई है. हालांकि, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हमला इमरान खान के कंटेनर के पास हुआ. अज्ञात हमलावर जब इमरान कान के कंटेनर के पास पहुंचा तो उसने गोली चलाना शुरु कर दिया. घटना में इमरान के पैर पर गोली लगी लेकिन इससे पहले की कोई और नुकसान होता इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने कंटेनर को सुरक्षित कर लिया. फिलहाल इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि इमरान खान ठीक हैं
The man is Red Shirt saved Imran Khan
Forever in your debt king #imrankhanourredline #ImranKhan pic.twitter.com/I68P2Ryjxx— Stewie khan (@15TO18Life1) November 3, 2022
Firings at #ImranKhan's #LongMarch. Faisal Javed, Ahmad Chattha injured.
Imran Khan hit by bullet(s). Taken to hospital.
YA ALLAH… 🤲🤲#حقیقی_آزادی_لانگ_مارچ pic.twitter.com/VH99Gffy8H— Mr Blinky (@SuhailMuhmmd) November 3, 2022
ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है-PTI
इमरान के अलावा उनके समर्थक और करीबी पंजाब प्रांत के गवर्नर फैसल जावेद को भी गोली लगने की खबर है. स्काई न्यूज ने दावा किया है कि ये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास था. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने हमले को पाकिस्तान पर हमला बताया है, पार्टी ने बयान जारी किया है कि, ”इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं. आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है. आप इमरान खान को अभी जानते नहीं. वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी. ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा. असली आजादी की जंग जारी रहेगी. ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है.”