Friday, November 22, 2024

Champai Soren: झारखंड के पूर्व सीएम बनाएंगे नई पार्टी, कहा- अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिल गया तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा

Champai Soren: बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़ने और एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की, साथ ही गठबंधन के लिए भी दरवाजे खुले रखे. उन्होंने कहा, “मैंने तीन विकल्प बताए थे – रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा, पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिल गया तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा…”

पार्टी एक सप्ताह के भीतर बन जाएगी- चंपई सोरेन

जब उनसे पूछा गया कि, राज्य में चुनाव से पहले उनके पास नई पार्टी बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, तो सोरेन ने कहा, “यह आपकी समस्या नहीं है.” उन्होंने कहा, “जब एक दिन में 30,000-40,000 कार्यकर्ता आ सकते हैं, तो मुझे नई (राजनीतिक पार्टी) बनाने में क्या समस्या होगी.” उन्होंने कहा कि पार्टी एक सप्ताह के भीतर बन जाएगी.

मंगलवार को सरायकेला-खरसावां पहुंचने पर हुआ था जबरदस्त स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन अपने गृहनगर सरायकेला-खरसावां पहुंचे जहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन ने कहा, “मैं दिल्ली निजी काम से गया था, उसी दौरान मैंने पोस्ट करके पूरे देश के सामने अपनी विचार रखी, मैं उसी पर कायम हूं… मेरे पास तीन विकल्प हैं- सन्यास लेना, नया संगठन बनाना या कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ काम करना… मेरा नया अध्याय शुरू होगा… मैंने सन्यास के बारे में सोच रहा था लेकिन लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है… मेरी (JMM के) किसी भी व्यक्ति से कोई बात नहीं हुई है…”

Champai Soren ने लिखा था पोस्ट, कही थी अपमानित करने की बात

दऱअसल चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बात को तब बल मिला तब खुद चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने अपमान की बात लिखी और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर राजनीति के सफर में कोई और मिलता है तो वो साथी की तलाश में हैं. चंपई सोरने के जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की बात को तब और बल मिला जब बिहार के हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पोस्ट लिखा और और उसमें चंपई सोरेन का NDA में स्वागत किया था. इसी के साथ ये चर्चा चल पड़ी की हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र चंपई सोरेन अब जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.लेकिन आज खुद चंपई सोरेन ने इन सारे कयासों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें-SC on Reservation : आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एससी-एसटी के छात्र भी सामान्य वर्ग में ले सकते हैं दाखिला …

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news