Friday, November 8, 2024

Ajay Alok Joined BJP: बीजेपी में शामिल हुए जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, कहा- मैं अपने परिवार में ही आया हूं

जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता और बिहार के नेता अजय आलोक ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अजय आलोक को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे थे.

ऐसा लगा कि अपने परिवार में ही आया हूं- अजय आलोक

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अजय आलोक ने कहा, भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि “मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं. अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी.”
अजय आलोक ने इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया और कहा, “नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा…अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया.”

महा गठबंधन बनने से नाराज़ से अजय आलोक

लालू प्रसाद यादव और आरजेडी के विरोधी अजय आलोक महागठबंधन बनने के बाद से ही नाराज़ चल रहे थे. उन्होंने कई बार सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया जिसके बाद पार्टी ने उन्हें आरसीपी सिंह का करीबी बता उनसे इस्तीफा मांग लिया था.
इस्तीफा देने के बाद से अजय आलोक लगातार नीतीश कुमार पर ट्विटर के ज़रिए हमलावर रहे है उन्होंने नीतीश कुमार को “नाश कुमार” तक कह दिया था.

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad: अतीक के ऑफिस में मिले खून के धब्बे शाहरुख के थे, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news