तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया. इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.
दिल्ली: जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/f9dKySOH8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
सत्येंद्र जैन ने की थी अकेलापन महसूस होने की शिकायत
आपको बता दें सतेंद्र जैन ने 11 मई को जेल सुपरिटेंडेंट को एक एप्लीकेशन लिखकर कहा है कि उनके साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखा जाए. जैन ने अपने मनोचिकित्सक की सलाह का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है. उनके मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है.
जिसके बाद जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी किया था, लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तुरंत ही उन दोनों कैदियों को वापस उनके बैरेक में भेज दिया गया. साथ ही जेल नम्बर 7 के सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
तिहाड़ जेल में बंद है सतेंद्र जैन
आपको बता दें सतेंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में 2022 से बंद है. इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 24 अगस्त, 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी. उनके साथ पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.