Thursday, November 7, 2024

G- 20 Summit Update: सुबह 10.30 बजे से शिखर सम्मेलन की शुरुआत, बैठक से पहले जायजा लेने पहुंचे PM Modi

नई दिल्ली : नई दिल्ली में आज से G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की औपचारिक  शुरुआत हो रही है. इसके लिए सभी मेहमान देश के प्रतिनिधि भारत पहुंच चुके हैं. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. थोड़ी देर में राष्ट्राध्यक्षों का यहां पहुंचना शुरु हो जायेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, रुस , इटली, फ्रांस, कनाडा, ओमान,ब्राजील, जापान, चीन सहित सभी 30 देश और 15 संगठनों के प्रतिनिधि इस समय दिल्ली मैं मौजूद है.

G20 Summit में विश्व के कुल 30 देश और 15 संगठन प्रमुख पहुंचे

आपको बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन में G20 ग्रुप के 20 सदस्य देशों के अतिरिक्त दस मेहमान देश और 15 संगठनों के प्रतिनिधि भारत पहुंच चुके हैं. बैठक के लिए सभी तैयारियां किस तरह से की गई है, इसका जायजा लेने खुद  पीएम मोदी सुबह सुबह बैठक स्थल प्रगति मैदान पहुंच गये हैं.  पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.

 दिन भर के कार्यक्रम की रूपरेखा

G20 Summit शिखर सम्मेलन का पहला सत्र सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. सम्मेलन के पहले सत्र में वन अर्थ विषय पर बातचीत होगी. वहीं दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 तक चलेगा. दूसरे सत्र का विषय वन फैमिली रखा गया है.

शाम शात बजे से राष्ट्राध्यक्षों के लिए बुलाई गई रात्रिभोज की शुरुआत हो जायेगी.

रात 8 बजे से 9.45 तक राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत का समय रखा गया है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news