फारबिसगंज (संवाददाता मुबारक हुसैन) Forbesganj : बथनाहा ओपी क्षेत्र के हटिया चौक स्थित न्यूरेंज हॉस्पिटल में बुधवार की रात एक महिला मरीज की एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो हई.मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा काट दिया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स ने महिला के इलाज में लापरवाही की और जब हालत बिगड़ने लगी तो दूसरे अस्पताल मे भेजकर अपनी जान छुड़ा ली. परिजनों का कहना है कि महिला की सर्जरी की गई थी लेकिन देर रात उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे ऑक्सीजन लगाकर पूर्णिया रेफर कर दिया.
फारबिसगंज से पूर्णिया ले जाते हुए रास्ते में मरीज की मौत
महिला को उनके परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर जा ही रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. मरीज की मौत से गुस्साये परिजन मृत शरीर को लेकर वापस बथनाहा अस्पताल पहुंच गये और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. मृतका बथनाहा वार्ड संख्या 25 की रहने वाले शंभू दास की पत्नी सुनीता देवी बताई गई है. इस संदर्भ में मृतिका के पति शम्भू दास ने बताया कि बुधवार को अपनी पत्नी को लेकर न्यूरेंज हॉस्पिटल गए. वहां मौजूद सर्जन डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा. डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए 18 हज़ार फीस मांगी, फीस देने के बाद ऑपरेशन शुरु किया था.
ये भी पढ़ें: चेनारी के थानाध्यक्ष रहे शंभु कुमार बर्खास्त, 4 महीने पहले हुए थे सस्पेंड, अब नौकरी गई
परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा
ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों के द्वारा महिला को रेफर करने के लिए बोला गया. परिजन डॉक्टर की सलाह मानकर अपने मरीज को लेकर पूर्णिया के लिए रवाना हो गये. इसी दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों मृत महिला का शव लेकर अस्पताल पहुँच गए. वहीं आस-पास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. गुस्से में आए लोगो ने अस्पताल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद कुछ लोगो ने मामले को शांति से निपटाने के लिए कहा. अब डाक्टरों का कहना है कि चुकी महिला की मौत अस्पताल में नहीं हुई है इस लिए उनकी जिम्मेदारी नहीं है. ऐसे में मरीज के परिजन सदमें में हैं, और वो समझ नहीं पा रहे हैं कि मरीज की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?