Sunday, September 8, 2024

Chhath puja पर महंगाई की मार, फ्लाइट और ट्रेन की टिकटें छू रही हैं आसमान

पटनाः बिहार में दिवाली संपन्न होते ही छठ पूजा Chhath puja की तैयारी शुरू हो गई है. छठ के लिए पटना एयरपोर्ट पर देश विदेश से आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई सहित विदेशों से भी लोग बिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पटना एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए 41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा दिल्ली से फ्लाइट लैंड कर रही है. फ्लाइट के किराए के बारे में बात करें तो दिल्ली से पटना के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक 9 गुना ज्यादा है.

Chhath puja पर बढ़ा हवाई सफर का किराया

पटना से दिल्ली का किराया 5000 हजार तक होता है, लेकिन छठ पूजा को लेकर यात्रियों को 35000 से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़ से आनेवाले विमानों का किराया भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है. ऐसे में छठ के मौके पर बिहार आने वाले लोगों की जेब ढिली हो रही है. सोमवार को अन्य राज्य से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि पहले के मुकाबले किराया काफी ज्यादा हो गया है. आमलोग फ्लाइट से आने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते हैं.

किसका कितना किराया

दिल्ली-पटना इकोनॉमी क्लास में इंडोगो का किराया 14 हजार से 20 हजार, स्पाइसजेट 17-27 हजार, एयर इंडिया 20-22 हजार, विस्तारा में 15 हजार खर्च करने पड़ रहे हैं. बिजनेस क्लास की बात करें तो उसमें 60 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. बेंगलुरु-पटना इकोनॉमी क्लास का किराया 25000 और बिजनेस क्लास में 75 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. कोलकाता से इकोनोमिक क्लास में 10 हजार तो बिजनेस क्लास में 45-75 हजार रुपए किराया है. मुंबई से इकोनॉमी क्लास में 25 हजार रुपए किराया है. चेन्नई से तो किसी किसी फ्लाइट में 1 लाख रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं.

रेल के किराये में डायनेमिक फेयर ने बढ़ाई मुसीबत

रेल का किराया भी आसमान छू रहा है. मुंबई के शिवाजी टर्मिनस से पटना की टिकट सेकेंड एसी की लेने पर बेस फेयर तो मात्र 2290 रुपए है लेकिन डायनेमिक फेयर 5990 रुपए हैं. यही हाल दिल्ली से पटना तक की टिकट का भी है.डायनेमिक फेयर ने रेल की यात्रा को बहुत ही महंगा बना दिया है जिसपर सरकार कोई नियंत्रण करती नहीं दिख रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news