Sunday, February 23, 2025

Massive Fire में झुलसा अपना पैलेस,दहशत में लोगों ने डेढ़ साल का बच्चा फेंका,दमकल की 11 टीमों ने आग पर पाया काबू

कानपुर:चमनगंज थानाक्षेत्र के हुमायूंबाग इलाके के रूपम चौराहे के पास स्थित एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत के बेसमेंट में कल Massive Fire आग लग गई.आग करीब 8 बजे लगी.बेसमेंट में बने चप्पल कारखाने और कारों में आग लगने के बाद लगभग 20 परिवार के लोग इस बिल्डिंग में फंस गए हैं.

Massive Fire
Massive Fire

Massive Fire में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला

आग लगने के बाद धुआं सीढि़यों और डक के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने लगा.उठते धुंए को देखकर पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों की सांस अटक गई.यह देखते ही देखते फ्लैटों के अंदर मौजूद महिलाओं व बच्चों ने जान बचाने के लिए खिड़की से चिल्लाना शुरू कर दिया.चिल्लाने की आवाज़ सुनकर कुछ लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना कर दी.वहां के हालत को देखते हुए कुछ स्थानीय युवकों ने सीढ़ी और रस्सी के सहारे फ्लैट में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया.इसी बीच बचाव में एक बुजुर्ग महिला की स्थिति बिगड़ गई.उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.मौके पर दमकल गाड़ियां आ गयी और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दोहरा ऑपरेशन चला

लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ साथ आग बुझाने का दोहरा ऑपरेशन भी चलता रहा.इस रेस्क्यू में खिड़की का शीशा तोड़ने के बाद एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया.इस दौरान दूसरी मंजिला पर रहने वाले आदिल के परिवार की महिलाओं और दो महीने के बच्चे के अलावा अलफ्शा, फातिमा को भी नीचे उतारा गया.इस बचाव कार्य के दौरान वहां भी दमकल टीम और पुलिस पहुंच गई .इसके साथ ही लोगों को निकालने और आग बुझाने का दोहरा ऑपरेशन चलता रहा.

तीन कार व दो बाइक भी आग की चपेट में आ गईं

आग की स्थिति को देखते हुए DCP सेंट्रल प्रमोद कुमार ने आसपास के सभी थानों की फोर्स को बुला लिया.हर मंजिल से सभी फ्लैट में रहने वालों को निकाला गया. बेसमेंट में बनी दुकानें तो आग की चपेट में आई ही इसके अलावा वहां खड़ी तीन कार और दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई .इस पूरे ऑपरेशन के दौरान शहर के सभी फायर स्टेशन से 11 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग की स्थिति पर काबू पाया गया.

दहशत में दूसरी मंजिल से फेंका गया डेढ़ साल का बच्चा

अपार्टमेंट में रहने वाली सुमइया फातिमा ने बताया कि दमघोंटू धुएं के कारण चारों तरफ चीखपुकार मची हुई थी.किसी को भी इस स्थिति में समझ नहीं आ रहा था कि वो बिल्डिंग से बाहर कैसे निकलें.वहीं, बचाव के दौरान दौरान दहशत में एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे की जान बचाने के लिए अपने डेढ़ साल के बच्चे को नीचे खड़े लोगों की ओर फेंक दिया.नीचे खड़े लोगों ने उस बच्चे को कैच कर बचा लिया.ऑपरेशन के दौरान आग बुझाने से ज्यादा धुएं के बीच संकरी सीढि़यों से लोगों को रेस्क्यू करना फायर ब्रिगेड टीम के लिए एक चुनौती थी. फायर और पुलिस टीम ने करीब 30 से ज्यादा लोगों व दो पालतू बिल्लियों को सुरक्षित बाहर निकाला.वही आग लगने की आशंका शार्ट सर्किट से लग रही है.

अपना पैलेस नाम से है ये अपार्टमेंट

हुमायूंबाग में स्थित अपना पैलेस नाम से इस अपार्टमेंट में पांच मंजिल है.अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक चप्पल का कारखाना है.चप्पल के कारखाने के अलावा गारमेंट का गोदाम भी है.इसी गोदाम के अंदर गाड़ियां भी खड़ी की जाती हैं.बेसमेंट से ऊपर ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें हैं.वहीं ऊपर के चार मंजिलों में कुल 20 फ्लैट बने हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news