लखीमपुर खीरी ( उ.प्र) के तिकोनिया कांड में आज केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष टेनी के केस में पहली गवाही होनी है.लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में 3 अक्तूबर 2021 को हुए जीपकांड में आठ लोग मारे गये थे.इस मामले में दो अलग-अलग केस चल रहे हैं.
किसानों पर जीप चढ़ाने के मुख्य केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष समेत हैं 14 आरोपी हैं. पिछली तारीख पर बीमार होने के कारण वादी कोर्ट नहीं पहुंचा था. कोर्ट ने आज की तारीख लगाई थी.
ये केस सैंकड़ों लोगों के सामने हुआ था. तिकोनिया में सड़क किनारे सभा कर रहे किसानों पर आरोपी आशीष मिश्रा टेनी ने जीच चढ़ा कर उन्हें रौंद दिया था. 8 लोगों की तत्काल मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. इसी मामले में पिछले कई महीनों तक जेल में रहने के बाद आशीष टेनी फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. मामला संगीन है. 8 लोगों की हत्या का मामला है.