मुंबई : भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर विवाह सीरीज की तीसरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट आज रिवील हो गया है. ‘Vivah 3’ एक बार फिर से सुपरस्टार प्रदीप पांड़े चिंटू मुख्य किरदार में नज़र आएंगे, आम्रपाली दुबे इस बार फिल्म में चिंटू के अपोजिट मुख्य किरदार के लिए चुनी गयी है. दोनों का प्रजेंस फिल्म के फर्स्ट लुक में एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होते ही वायरल हो गया. यशी फिल्म अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्ज्वल की इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म के चाहने वाले लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आगे हम बात करेंगे ‘विवाह 3’ के फर्स्ट लुक की.
‘vivah 3’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट
इसमें एक फोल्ड किये गए कागज के पन्नो में चिंटू और आम्रपाली की परछाई नज़र आ रही है और दूसरी तरफ वह दोनों शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर साफ़ समझ आ रहा है कि फिल्म पारिवारिक और सामाजिक होगी. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इस बात से प्रदीप पांडे चिंटू भी सहमत हैं कि ये फिल्म औरतों को बहुत ज्यादा आकर्षित करने वाली है. चिंटू ने कहा कि – हमारी फिल्म एक क्लास के साथ है, और साथ ही मास ओरिएंटेड भी है. उन्होंने कहा कि आम्रपाली के साथ विवाह सीरीज की यह हमारी दूसरी फिल्म है और मुझे यकीन है कि दर्शकों ये फिल्म बहुत पसंद आने वाली है.
फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्ज्वल का कहना है कि – दिल थाम कर बैठिये, आप लोगों के लिए हम एक पारिवारिक फिल्म लेकर आये हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आएगा. उन्होंने कहा है कि हमने इस फिल्म को बड़े स्केल पर रेडी किया है. फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और दिल से किरदारों को निभाया है. आप लोग भी हमारी फिल्म को प्यार दें. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के ग्रुप और क़्वालिटी को उपर ले जाने में हमारी ये फिल्म मददगार साबित होगी.
निशांत ने बताया कि इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, राम सूजन सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, मनोज द्रिवेदी, निशा सिंह, रजनीश झा, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबूल खान मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे. सह निर्माता डॉ संदीपा और सुशांत उज्ज्वल हैं. एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.