Sunday, December 22, 2024

Khesari Lal Yadav की रंग दे बसंती फिल्म का हुआ फर्स्ट लुक आउट, फैंस को आया बेहद पसंद

सुपरस्टार Khesari Lal Yadav और निर्माता रोशन सिंह की आने वाली फिल्म रंग दे बसंती का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें Khesari Lal Yadav एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.Khesari Lal Yadav पहली नजर में पंडित की भूमिका में नजर आते हैं. उनके माथे की चमक आकर्षक है.  खेसारी लाल यादव हाथ में मंदिर की घंटी लिए नजर आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि फिल्म रंग दे बसंती एक्शन से भरपूर होने वाली है.

Khesari Lal Yadav की रंग दे बसंती फिल्म
Khesari Lal Yadav की रंग दे बसंती फिल्म

Khesari Lal Yadav के फिल्म की खासियत है इसकी कहानी

एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति “रंग दे बसंती” रोशन सिंह द्वारा निर्मित और शर्मिला आर सिंह द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म की विशेषता इसकी अनूठी कहानी है, जो दर्शकों को काफी  पसंद आएगी . हम जल्द ही फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट की भी  घोषणा करेंगे. यह फिल्म खास है और हमने इसे पूरी भव्यता के साथ शूट किया है , इसलिए हमें उम्मीद है कि दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलेगा. उन्होंने बताया कि फिल्म में रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव नजर आएंगे. फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और जब फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो दर्शकों को भी इसका एहसास होगा.

लोग सिनेमाघरों में जाकर देखें रंग दे बसंती..

खेसारी लाल यादव ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के निर्माता रोशन सिंह और निर्देशक प्रेमांशा सिंह की जमकर तारीफ की. खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह फिल्म काफी दिलचस्प है. हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है, दर्शकों को इसे सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहिए और देखने के बाद इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहिए, तभी हमारा सिनेमा और विकसित होगा. निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि हमने कड़ी मेहनत से यह फिल्म बनाई है. हमने इस फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, आज़मगढ़, अयोध्या और मुंबई में की है. फिल्म के लोकेशन कथानक के अनुरूप हैं, जो फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. फिल्म में गाने और संगीत भी खूबसूरत हैं और दर्शकों के दिलों को छू लेंगे.

आपको बताते हैं फिल्म रंग दे बसंती में मुख्य भूमिका में हैं खेसारी लाल यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, ​​श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू अभिनीत पांडे . फिल्म में रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत मुख्य भूमिका में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news