Monday, December 23, 2024

भोजपुरी फिल्म ‘Dil Mil Gye’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट

भोजपुरी सिनेमा में एक धमाकेदार और रोमांटिक फिल्म ‘Dil Mil Gye’ का फर्स्ट लुक आउट हो चूका है. इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो बेहद ही ख़ूबसूरत तरीके से फिल्माया है. इस फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म पर देख सकते है. जो जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा. इस फिल्म के निर्देशक राजीव रंजन दास है और निर्माता जय यादव, महेश उपाध्याय प्रमोद मिश्रा कविता जायसवाल. इस फिल्म की कहने बहुत हटकर है जो दर्शकों बेहद पंसद आ गयी इस फिल्म के गाने भी काफी रोमांटिक अनदाज़ में है ,जो दर्शको को प्यार भरा एहसास दिलाएगी.

Dil Mil Gye
                                   Dil Mil Gye

‘Dil Mil Gye’ फिल्म की क्या है खासियत

जय यादव और एस आर बी प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत को लेकर ‘दिल मिल गए के निर्देशक राजीव रंजन दास ने कहा की इस फिल्म को बहुत ही मेहनत से और खूबसूरत अनदाज़ में बनाया है. इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी बताया गया है, जो बेहद ही इंटरेस्टिंग है. इस फिल्म में कॉमेडी से लेकर रोमांस की कमी नहीं है. फिल्म का स्क्रीन प्ले और कथानक बहुत कमाल का है. में उम्मीद करता हूँ की यह फिल्म हमारे दर्शको बेहद पसंद आने वाली है. इस फिल्म में सभी कलाकारों बहुत ही खूबसूरती से काम किया है. उन्हीने कहा की इस फिल्म कोई बड़ा नाम नहीं है लकिन इस फिल्म को इस तरह बनाया गया है, जो दर्शको का ध्यान अपनी तरह खिचेगी.

उन्होंने कहा की इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 17 नवंबर की शाम को 6 बजे जी बाइस्कोप पर होगा. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व आशीष दुबे हैं. संगीत विष्णु मिश्रा, करन वाही है उन्होंने बताया कि में जय यादव, निहारिका पवार, रितिका शर्मा, शरद वर्मा, देव सिंह, प्रकाश जैस, अयाज खान, श्रद्धा नवल,हीरा लाल यादव, बबलू खान, मयंक कौशल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news