Friday, November 8, 2024

”बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का फर्स्ट लुक आउट , फैंस को है फिल्म का इंतज़ार

भोजपुरी फिलमों का बाजार लगातार  उंचाइयों पर है, भोजपुरी सितारे अपने  चुलबुले दिलकश अंदाज के साथ  भोजपुरी दर्शकों का मन मोहने में लगे हुए है.  इसी कड़ी में रॉकी फिलम्स एलएलपी के बैनर के तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है. इसमें ससुरा बड़ा पैसा वाला 2 फेम फिल्म अभिनेता अर्थव नाहर दूल्हे के वेश में पगड़ी पहने नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक बताता है कि यह फिल्म पारिवारिक है और समाज से जुडी है.

बैंड बज गया दूल्हा फँस गया
           बैंड बज गया दूल्हा फँस गया

फिल्म के निर्माता राकेश कुमार सिंह, सह निर्माता डॉक्टर राजेंद्र सिंह व सुदामा देवी और निर्दर्शक प्रवीण कुमार गुड्डरी हैं. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज़ डेट भी अनाउंस की जाएगी. लेकिन फिल्म के फर्स्ट लुक ने लोगो की धड़कनों को बढ़ा दिया है.

 ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ की कहानी

फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ में अर्थव नाहर Atharv Nahar के साथ आकांक्षा दूबे Akansha Dubey लीड रोल में नज़र आएंगी. अर्थव नाहर की यह दूसरी फिल्म है. इसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं और फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के कहा कि फिल्म बहुत खास होने वाली है. इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म के किरदार को निभाने में बहुत मेहनत की है. उम्मीद करता हूं कि जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो भोजपुरी दर्शक इसे बहुत प्यार देंगे.

वहीं फिल्म के निर्दर्शक प्रवीण कुमार गुड्डरी ने बोला है कि यह फिल्म समाज और रिश्तों की कहानी है. इस फिल्म को हमने बिग स्केल पर बनाया है. इस फिल्म को बनाने में हमारी सारी टीम ने बहुत मेहनत की है ताकि हम इस फिल्म की कहानी को अच्छे से प्रस्तुत कर सकें.

आपको बता दे कि फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फँस गया’ की शूटिंग यूपी के आजमगढ़ के खूबसूरत जगह पर हुई है. फिल्म के लेखक रघुबीर झा हैं, नृत्य अजीत गाड़े व महेश आचार्य, कला इमरान का हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा है. फिल्म के मुख्य कलाकार अर्थव नाहर, आकांक्षा दुबे, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, महेश आचार्य, सन्तोष स्रीवास्तव, गौरव के झा, बबूल खान, रीना मौर्या, सोनिया मिश्रा, शिवम सिंह, अमन सिंह आदि है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news