Saturday, February 8, 2025

HMPV virus: छत्तीसगढ़ में पहला मामला आया सामने, कोरबा जिले के 3 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

HMPV virus: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक अस्पताल में भर्ती तीन वर्षीय बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक ये राज्य में इस तरह का पहला संक्रमण का मामला है.

कोरबा जिले के 3 साल के बच्चे में मिला संक्रमण

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी कोरबा जिले का रहने वाला यह लड़का सर्दी-खांसी की शिकायत के चलते 27 जनवरी को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का मामला होने के संदेह में उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजे गए थे.

बच्चे की हालत में सुधार नहीं, रायपुर एम्स भेजा जा सकता है बच्चा

उन्होंने बताया कि जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चे को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में ले जाया गया. हालांकि, भर्ती होने के बाद से बच्चे में कोई सुधार नहीं दिखा है और हम उसे आगे के इलाज के लिए एम्स रायपुर ले जाने पर विचार कर रहे हैं.

HMPV virus: पीड़ित बच्चे के तीन भाई-बहन भी निगरानी में

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बच्चे के तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं कोरबा के उस इलाके में सर्वेक्षण कराया जा रहा है जहां से बच्चा आया है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति मुर्मू को ‘Poor Lady’ कहने पर भड़का सत्ता पक्ष, कहा सोनिया गांधी मांगे मांफी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news