Friday, December 13, 2024

साउदी अरब में खुल रहा है पहला First alcohol store in Riyadh अलकोहल स्टोर,पाबंदियों के साथ मिलेगी शराब

साऊदी अरब अपने देश की राजधानी रियाद में पहला अल्कोहल स्टोर First alcohol store in Riyadh खोलने की तैयारी कर रहा है.यह स्टोर विशेष रूप से गैर मुस्लिम राजनयिकों को सर्विस देगा.इस संबंध में एक डॉक्यूमेंट भी सामने आया है.इस दस्तावेज में कहा गया है कि ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए एक मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड प्राप्त करना होगा.

First alcohol store in Riyadh विजन 2030 की योजना

रियाद में खुलने वाले अल्कोहल स्टोर को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ग्राहक यहां सीमित मात्रा में शराब खरीद सकेंगे.मासिक कोटा के हिसाब से ही शराब खरीद सकेंगे.सऊदी सरकार ने यह कदम विजन 2030 नामक व्यापक योजना के तहत उठाया है.सरकार ने तेल स्रोत खाली हो जाने के बाद अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए विजन 2023 योजना बनाई है.दस्तावेजों में कहा गया है कि नया स्टोर रियाद के डिप्लोमेटिक क्वार्टर में खोला जाएगा.जहां करीब में दूतावास और राजनयिक रहते हैं,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अन्य गैर मुस्लिम प्रवासी इसमें आ सकते हैं यह नहीं.सऊदी अरब में लाखों प्रवासी रहते हैं.इनमें से अधिकतर एशिया और मिस्र से आए मुस्लिम कामगार है.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का फैसला

स्टोर आने वाले हफ्तों में खुलने की उम्मीद है.शराब का स्टोर खोलने के फैसले को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सुधार के कदमों से जोड़कर देखा जा रहा है.माना जा रहा है कि फैसले से सऊदी अरब पर अपने ऊपर लगे रूढ़िवादी मुस्लिम देश के ठप्पे को हटाना चाहता है.सऊदी अरब में शराब पीने के खिलाफ सख्त कानून है. शराब पीने वाले शख्स को यहां कोड़े मारने की सजा दी जाती है, हालांकि अभी इसे जेल की सजा में बदल दिया गया है.सत्ता पर प्रिंस मोहम्मद की पकड़ मजबूत होने के साथ साथ कई बदलाव देखने को मिल रहे है.सऊदी अरब में गैर-धार्मिक पर्यटन, संगीत समारोहों की इज़ाज़त भी दी जा रही है.सऊदी सरकार विज़न 2030 स्थानीय उद्योगों और लॉजिस्टिक्स केंद्रों को विकसित करने को लेकर बनाया गया है. इसका उद्देश्य सऊदी नागरिकों के लिए सैकड़ों हजारों नौकरियां शामिल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news