Saturday, July 27, 2024

फिरोजाबाद में कैमिकल से नकली दूध बनानेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़,400 लीटर नकली दूध बरामद.

अगर आप दूध खरीद रहे हैं तो सावधान,दूध खरीदने से पहले इस बात की जांच कर लें कि दूध कहीं नकली तो नहीं है.ग्राहक ये सोचकर दूध खरीदते है कि ये दूध भैंस या गाय का ही है. लेकिन आपको बता दें कि बाजार में कई बार आपको केमिकल से बना दूध भी मिल सकता है.

फिरोजाबाद के थाना फरिहा में पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रानीपुरा में प्रदीप यादव के घर से सिंथेटिक दूध बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी की गांव रानीपुरा में प्रदीप नाम का शख्स अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर अपने घर पर 10 साल से सिंथेटिक दूध बनाने का काम कर रहा हैं. सूचना के बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा तो वहां पर काफी मात्रा में केमिकल और 400 लीटर दूध बरामद किया गया.जिससे यह सिंथेटिक दूध तैयार किया जाता था. जब पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 500 लीटर दूध प्रतिदिन बनाते हैं और इसे बाजार में बेचते हैं .वहीं पुलिस के मुताबिक प्रदीप यादव के भाई और उसका एक साथी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके पास से 400 लीटर सिंथेटिक दूध, केमिकल व दूध बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

Latest news

Related news