देश का आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली में उस समय अचानक सनसनी फेल गी जब एक साथ कई राउंड गोलियों की आवाज इलाके में गूंज गई. अचानक हुई फायरिंग से हंगाम मच गया.चार राउंड हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन जख्मी लोग जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार रात की है.कांदिवली पश्चिम लालजी पाड़ा इलाके में ये घटना हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिनको गोली लगी है, और गोली मारने वाला सब आसपास के रहने वाले है, दहीहंडी के दौरान हुए झगड़े का निबटारा करने आये थे.दही हंडी के दौरान दोस्तों की आपस में झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के दौरान ये खूनी फायरिंग हुई.
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि झगड़ा दही हांडी के दौरान ही हुआ था और उसी मामले में बदला लेने के लिए ये बदले की कार्रवाई हुई.