Delhi Cracker Ban दिल्ली : सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज 14 अक्तूबर से एक जनवरी 2025 तक पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध भी किया है.
#WATCH दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…अब तापमान तेजी से कम होगा और जैसे-जैसे तापमान कम होगा, वातावरण में निलंबित कण कम होते जाएंगे… हमारा एकमात्र हथियार प्रदूषण के स्रोतों को कम करना है… हम मौसम को नहीं बदल सकते लेकिन स्रोत को सीमित कर सकते हैं… आज से 1 जनवरी तक,… pic.twitter.com/PlQuh2Pgjc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
Delhi Cracker Ban : 14 अक्तूबर से 1 जनवरी 2025 तक रहेगा प्रतिबंध
बीती नौ सिंतबर को दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसके निर्देश दिए थे. सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक जनवरी 2025 तक पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी. सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है.