लखनऊ : शनिवार को विभूतिखंड क्षेत्र में छात्र अंश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. अंश तिवारी की हत्या के मामले में उसके पिता ने धारा 302 के तहत तीन छात्रों के खइलाफ मामला दर्ज कराया था .पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
कल दो स्कूल , लखनऊ पब्लिक स्कूल और रॉयल माउंट एकेडमी के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें अंश तिवारी की जान चली गई थी. अब अंश तिवारी के पिता ने रॉयल माउंट एकेडमी के तीन छात्रों के खिलाफ़ नामजद एफआईआर दर्ज करा दी है. तीनों छात्र नाबालिग हैं. तीनों नामजद छात्रों में से 2 छात्रों को विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि इस पूरे मामले पर डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कोई भी एक्सटर्नल इंजरी नहीं पाई गई है. पीएम में विसरा प्रिजर्व किया गया जिसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी.