FIR on Pappu Yadav : लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने वाले सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर मुफस्सिल थाने में FIR दर्ज किया गया है.
FIR on Pappu Yadav: फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया FIR
पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसायी ने पप्पू यादव और इनके करीबी दाहिना हाथ माने जाने वाले अमित यादव पर मुफस्सिल थाने में FIR दर्ज करवाया है. व्यवसायी का आरोप है कि उनसे एक करोड की रंगदारी मांगी गई. आरोप है कि पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव ने फर्नीचऱ व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगी . व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि 4 जून को चुनाव जीतने के बाद फर्नीचर व्यवसायी के मोबाइल फोन पर पप्पू यादव के करीबी अमित यादव का फोन आया . फोन पर उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि एक करोड़ देने होंगे. धमकी दी कि अगर अगले 5 साल पूर्णिया में रहना है तो एक करोड़ रुपया दो, नहीं तो पूर्णिया छोड़ कर जाना होगा. FIR के मुताबिक अमित यादव की तऱफ से व्यावसायी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
ये भी पढ़े :- Modi cabinet 3.0 : हारने वाले भी बन गये सिकंदर ,कई जीतकर भी रह गये बाहर….