Monday, December 23, 2024

मुंबई में बम धमाका होने की झूठी जानकारी देने वाले के खिलाफ FIR

 

मुंबई

(ब्यूरो समाचार)

मुंबई में धमाका होने की जानकारी देने वाले के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. 18 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने फोनकॉल करके ट्रोल रूम को बम धमाके होने वाली बात कही थी.आज़ाद मैदान पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 505 (1)(B), 170, 182 के तहत अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया.कॉलर ने अपने आपको सीबीआई का अधिकारी बताया था और बताया था की मुंबई में तीन जगह बम धमाके होने वाले हैं.

मुंबई में 3 जगह बम धमाके होने वाले है ऐसा फ़ोन कॉल हेल्पलाइन नंबर 112 पर आया फ़ोन करने वाले शख़्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है.कॉलर ने दावा किया की मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बॉम धमाके होने वाले है.जिसके बाद सहार एयरपोर्ट पुलिस जुहू, अंबोली और बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की टीम और CISF और BDDS की टीम ने जाँच शुरू की .पुलिस ने घंटों तक उन जगह पर जाँच की लेकिन किसी भी तरह का एक्सप्लोसिव या ससपिसियस चीज़ पुलिस को नहीं मिली.सूत्रों ने बताया की यह फ़ोन कॉल 18 तारीख़ की रात के क़रीबन 10:30 बजे आया था। मुंबई पुलिस कॉलर की पहचान कर रही है ताकि आगे की करवाई की जा सके.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news