Saturday, November 23, 2024

ADIPURUSH:फिल्म आदि पुरुष की टीम के खिलाफ FIR, फिल्म के डायलॉग और सीन्स पर किया ऐतराज

लखनऊ  फिल्म आदिपुरुष (Adipurush )रीलीज के बाद से ही लगातार विवादों के घेरे में हैं . फिल्म (Adipurush )में दिखाये गये सीन्स और डायलॉग से लोग नाराज है. अब लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदु महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने फिल्म (Adipurush )के निर्माता,निर्देशक और पूरी स्टारकास्ट के खिलाफ हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई है.

FILM ADIPURUSH POSTER
FILM ADIPURUSH POSTER

शिशिर चतुर्वेदी ने अपनी FIR में कहा है कि इस फिल्म (Adipurush) में हिंदु देवी देवताओं की छवि खराब करने के लिए आपत्तिजनक डायलॉग्स बोले गये हैं. ये फिल्म जानबूझ कर हिंदु भावनाओं का अपमान करने के लिए बनाई गई है. इस फिल्म  में हिंदु देवी देवताओं के स्वरुप को जानबूझ कर विकृत करके पेश किया गया है. शिशिर चतुर्वेदी ने अपनी शिकायत में भी लिखा है कि किसी निर्माता निर्देशक में दूसरे धर्म को लेकर इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है.

Adipurush में फिर से लिखे जायेंगे डायलॉग

इससे पहले आज ही फिल्म आदिपुरुष की टीम की तऱफ से ये घोषणा की गई है कि दर्शकों के सम्मान के लिए फिल्म से पुराने डायलॉग्स हटाये जायेंगे, और डायलॉग फिर से लिखे जायेंगे.

फिल्म के निर्माता की तरफ से ये कहा गया है कि फिल्म को दर्शको का जबर्दस्त रिस्पांस मिलने का बावजदू फिल्म को सीन और डायलॉग को बदलने की कोसिश की जायेगी . ये बात इस बात की प्रमाण है कि निर्मातओं को दर्शकों की भावना का पूरा ख्याल है और जल्द ही फिल्म में आवश्यक सुधार करके उसे सिनेमा घरों मे लाया जायेगा.

आम हिंदु जनमानस के लिए रामायण जितना पवित्र है उतना ही मर्यादित भी. हिंदु परंपरा में व्याप्त मर्यादा और

विचार रामायण की आत्मा है. फिल्म आदिपुरुष में भारत की उस मर्यादा के खिलाफ सीन्स और डायलॉग्स रखे गये हैं जिससे लोग खासे नाराज है

ये भी पढ़िये

Adipurush: बीजेपी सांसद ने थेयटर में पूजा के बाद देखी फिल्म आदिपुरुष, कहा- सभी को ये फिल्म जरूर देखनी…

फिल्म में लंका दहण का एक दृश्य है, जिसमें भगवान हनुमान रामण के बेटे इंद्रजीत से बात कर रहे हैं.

भगवान हनुमान- ये लंका तेरे बाप की, कपडा तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की …. 

आपको बता दें कि इस फिल्म के डयलॉग हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने लखक मनोज मुंतसिर ने लिखें हैं. जिन्हे अपनी लेखनी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार तक से नवाजा गया है.

ये भी देखिये : –

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news