समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के छवि खराब करने के आरोप में लखनऊ के सांसद/विधायक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दर्ज कराई है.
7 जनवरी को मामले की सुनावई करेगा MP/MLA कोर्ट
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ इस शिकायत को स्वीकार करते हुए MP/MLA कोर्ट ने मामले में सुनवाई की तारीख सात जनवरी तय की है. राकेश त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में एसपी मीडिया सेल पर उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़े- Sushant Singh Rajput: दिशा सालियान मामले में SIT जांच पर बोले सुशांत सिंह…
क्या है पूरा मामला
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि, सपा के ट्विटर हैंडल पर 1 दिसंबर से लगातार उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखी जा रही है.
इस शिकायत में त्रिपाठी ने एसपी के आधिकारिक मीडिया सेल होने का दावा करने वाले ट्वीटर हैंडल के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं. इन स्क्रीनशॉट में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के के लिए आपत्तिजनक बातें कही गईं हैं. त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि ये ट्विटर हैंडल अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता रहा, जिससे उनकी और उनके परिवार की छवि खराब हुई. राकेश त्रिपाठी ने इसके लिए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जिम्मेदार बताया है.
एसपी ने क्या दिया जवाब
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ इस शिकायत के बारे में जब समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया मांगी गई तो एसपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है.