ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) मुश्किल में पड़ गई है.लखनऊ में गौरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला एक फ्लैट के खरीद का है.
क्या है मामला
दरअसल, इस मामले में शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है. मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह नाम ने शख्स का कहना है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में उन्होंने तुलसियानी गोल्फ व्यू में एक फ्लैट खरीदा था. फ्लैट की खरीद के लिए कंपनी ने 86 लाख रुपये लेने के बावजूद फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया इतना ही नहीं फ्लैट किसी और को हैंडओवर कर दिया गया. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में गौरी (Gauri Khan) के अलावा, तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलसियानी और इसके निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.
गौरी खान (Gauri Khan) का मामले से क्या लेना देना है
शिकायतकर्ता जसवंत शाह ने गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कराया है. शाह ने आरोप लगाया है क्योंकि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था, इसलिए गौरी खान (Gauri Khan) भी इस मामले में दोषी हैं.
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास