Saturday, July 27, 2024

दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने दर्ज किया FIR.सिसोदिया समेत 16 के खिलाफ केस

आज सुबह से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई ने FIR दर्ज की लिया है. मनीष सिसोदिया पर धारा 120 B (धोखाधड़ी) और 477A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

“द भारत नाउ” को मिली FIR की कॉपी

FIR में मनीष सिसोदिया समेत 16 लोगों के नाम दर्ज है. FIR में पहला नाम मनीष सिसोदिया है,यानी सिसोदिया आरोपी नंबर वन हैं. FIR में उन कंपनियों और डॉयरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया गया है जिन्हें नई एक्साइज नीति में फायदा पहुंचने की संभावना है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान एक आबकारी अधिकारी के घर से छापे के दौरान कुछ गोपनीय फाइल्स भी मिले हैं, जिसमें नई आवकारी  नीति से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिंग की गई थी.  अधिकारियों के मुताबिक ये फाइल्स अधिकारी के घर पर नहीं होनी चाहिये थी.

हलांकि सुबह से चल रही छापेमारी के दौरान कोई कैश बरामदगी नहीं हुई है

 

Latest news

Related news