Saturday, November 9, 2024

Film Review: Valentine Week बनाये खास ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ के साथ

‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ Film Review: हर शुक्रवार को सिनेमा घरों में कोई न कोई मूवी रिलीज़ होती ही रहती है. लेकिन फिल्म दर्शकों के दिल पर कितना राज करती है या क्या छाप लोगो के दिलों में छोड़ती है. वह फिल्म की कहानी और उसके अभिनय पर निर्भर करता है. अब क्योंकि वैलेंटाइन वीक चल रहा है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review

Film Review- वैलेंटाइन वीक को खास बना देगी ये फिल्म

जहाँ हर कोई प्यार में खोया है तो वहीँ ऐसे ही प्रेमी जोड़ो की शामें रंगीन बनाने के लिए एक गज़ब की फिल्म थेटर्स पर लगी है. जो यकीनन आपके इस वैलेंटाइन वीक को और भी ज्यादा ख़ास बना देगी. जो आपके दिल को छूने के साथ साथ प्रेम की डोर से उलझा भी देगी. जी हाँ हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ( तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया). तो आइये आपको बताते हैं शाहिद कपूर और कृति कि ये फिल्म कितनी दमदार हैं. शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. तो आइए हम इस फिल्म के रिव्यु आपको बताते हैं

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की कहानी

सिनेमाघरों में कई लव स्टोरीज रिलीज़ होती है लेकिन लोगो के दिल और दिमाग पर बहुत कम फिल्में ही छाप छोड़ पाती है. ऐसी ही एक अनोखी कहानी लेकर आए है शाहिद कपूर और कृति सेनन. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म बेहद ही हटकर है. यह कहानी है एक रोबोट और एक इंसान की प्रेम कहानी की. फिल्म में दोनों की पसंद और न पसंद एक जैसी हैं. लेकिन कई चीजों में बेहद ही अलग है. फिल्म में आर्यन (शाहिद कपूर) एक रोबोटिक्स इंजीनियर होते है. उनकी ज़िन्दगी बहुत मस्त चल रही होती है. आर्यन की ज़िन्दगी में केवल एक बाई और एक पार्टनर की कमी है. लेकिन आर्यन की माँ उनकी शादी के खव्वाब सजा कर बैठी है.

ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन वीक में Arvind Akela Kallu का भोजपुरी रोमांटिक सांग ने रीलीज होते…

शाहिद कपूर की मुलाकात कृति सेनन से अपनी मासी के घर पर होती है. आर्यन (शाहिद कपूर) को सिफरा (कृति सेनन) की बातें और उनकी प्यारी प्यारी हरकतों पर अपना दिल हार बैठते हैं. शाहिद को लगता है सिफरा ही वो लड़की है जिसकी उन्हें तलाश थी. लेकिन बाद में पता लगता है कि सिफरा तो इंसान ही नहीं है. बल्कि वो एक AI का जीता जगता करिश्मा एक रोबोट है. लेकिन प्यार तो हो चूका है और फीलिंग पर कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है और आर्यन सिफरा से शादी कर लेते हैं. अब सिफरा रोबोट है तो कुछ न कुछ गड़बड़ और परेशानियां होना तो कन्फर्म है. अब ये रहा इस फिल्म की कहानी का मोटा मोटा हिस्सा. लेकिन फिल्म कैसी है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म की रेटिंग

फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है. लगभग सारे ही गाने चार्टबस्टर साबित हो चुके हैं. और उस पर शाहिद और कृति की ज़बरदस्त केमिस्ट्री अलग ही लेवल पर है. फिल्म में जब जब आप कृति को देखेंगे आपका दिल उनकी ख़ूबसूरती के आगे हार जाएगा. अब इस इंसान और रोबोट की इस अनोखी लव स्टोरी और शाहिद कपूर और कृति सेनन की ज़बरदस्त और धमाकेदार फिल्म को भारत नाउ की तरफ से 5 में से 3.5 रेटिंग दी जाती है. तो इंतज़ार कैसा तुरंत अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में जाए और ये फिल्म देख अपने वीकेंड और इस प्यार के हफ्ते को और यादगार बनाये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news