Thursday, February 6, 2025

सलमान खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, इस तारीख को सिनेमाघरों में फिर से आयेंगे करण-अर्जुन

film Karan- Arjun :  सलमान खान ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज सुनाई है. सलमान और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ 30 साल के बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में  रीरिलीज के लिए तैयार है. सलमान खान ने सोमवार को  सोशल मीडिया एक्स  पर  फिल्म ‘करण-अर्जुन’  का एक टीजर जारी करते हुए लिखा है – राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आयेंगे,नवंबर 22 को दुनिया भरों के सिनेमाघरों में ….

फिल्म के रीरीजीज को लेकर अभिनेता रितिक रोशन ने भी खुशी जताई है. रितिक रोशन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -“सिनेमा फिर कभी वैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन का पुनर्जन्म फिर से देखें!”

अभिनेता ऋतिक रौशन शुरु से ही इस फिल्म से जुड़े थे. उन्होंने  इस फिल्म में अपने पिता राकेश रौशन को बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर एसिस्ट किया था.

 सुपर डुपर हिट रही थी फिल्म करण-अर्जुन 

1995 में बनी ये फिल्म करण- अर्जुन उस समय बालवुड में सबसे  अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म कई हीनों तक सुपर हिट रही . इस फिल्म की कहानी दो भाईयों करण  और अर्जुन के  पुनर्जन्म पर आधारित है. .फिल्म दो भाइयों एक करण यानी सलमान खान और दूसरा भाई  अर्जुन यानी शाहरुख खान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ठाकुर संग्राम सिंह के साथ लड़ाई के दौरान अपनी मां की जान बचाते हुए मारे जाते हैं. मां का मानना है कि उन के बेटे एक बार फिर जन्म लेकर आयेंगे और बदला लेंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काजोल और ममता कुलकर्णी मुख्यय भूमिका में थीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news