Thursday, November 7, 2024

Bihar government: एनडीए गठबंधन में खींचतान, मांझी को चाहिए दो मंत्री पद तो चिराग भी है नाराज़

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार की नई सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी के सारे महत्वपूर्ण विभाग मांगने की खबर है वहीं अब हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने मुंह खोल के दो मंत्रायल मांग लिए है. इतना ही नहीं मांझी और पासवान दोनों ही निर्दलीय सुमित सिंह को मंत्री बनाने से नाराज़ हैं.

जीतन राम मांझी ने मांगे दो विभाग

हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी एनडीए गठबंधन की सरकार में अपनी पार्टी के लिए दो मंत्रीपद चाहते है. उनका कहना है जब सरकार में निर्दलीय लोगों को मंत्री पद दिया जा रहा है तो उनको भी दो मंत्रीपद मिलने चाहिए. मांझी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर अमित शाह और नित्यानंद समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं से बात की. अमित शाह ने कहा कि ये मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है मुश्किल को आसान करना अमित शाह जी के लिए कोई मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा कि “ HAM को 2 मंत्रालय नहीं मिला तो अन्याय होगा. कैबिनेट में निर्दलीय को मिल रहा है मनचाहा विभाग.”

विधायक अनिल कुमार को बनाना चाहते है मंत्री

जीतन राम मांझी ने का कहना है कि मगध क्षेत्र से एक पिछड़ी जाती का मंत्री बनाया गया है तो एक सवर्ण को भी मंत्री बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनवाना चाहता हूं वो चार बार के विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग से मगध क्षेत्र में उनकी पार्टी का सामाजिक आधार मजबूत होगा.

गठबंधन से मिला था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर

जीतन राम मांझी एनडीए में अपनी स्थिति मज़बूत करते और ये याद दिलाने की उनकी स्थिति फिलवक्त किंग मेकर की ये भी कह रहे है कि महागठबंधन के तरफ से सीएम का मिला था ऑफर. लेकिन ‘मांझी को पैसा और पद से नहीं तौला जा सकता है….”

सुमित सिंह को लेकर भी मांझी है नाराज़

एनडीए सरकार के 9 मंत्रियों में शपथ लेने वाले निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मांझी की आँख में खटक रहे है मांझी ने कहा कि एक निर्दलीय को मंत्री बनाना और अब सुनने में आ रहा है कि उन्हें उनकी पसंद का मंत्रालय भी दिया जाएगा एक दम गलत है मैं इसका विरोध करता हूं. इसके साथ ही मांझी का कहना है कि जल्द मंत्रालयों का बंटवारा नहीं करने से भी गलत संदेश जा रहा है. हलांकि उनका कहना है कि 5 फरवरी तक सभी विभागों का बंटवारा हो जाएगा.

चिराग पासवान भी है सुमित सिंह के मंत्री बनने से नाराज़

वैसे सिर्फ मांझी ही नहीं चिराग पासवान भी सुमित सिंह के मंत्री बनने से नाराज़ है. असल में ऐसा कहा जा रहा है कि सुमित सिंह को मंत्री बनाने का फैसला नीतीश कुमार का है. नीतीश कुमार चिराग पासवान को रास्ते से हटाना चाहते है इसलिए उन्होंने सुमित सिंह को मंत्री बनाया है. आपको बता दें सुमित सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान का जमुई में जमकर विरोध किया था. ऐसा भी कहा जाता है कि 2020 में भी नीतीश कुमार ने सुमित सिंह को सिर्फ इसलिए मंत्री बनाया था ताकि वो चिराग को उनके क्षेत्र जमुई में घेर सकें

ये भी पढ़ें-JDU-BJP Government: पलटी मार बुरे फंसे नीतीश कुमार, सभी प्रमुख विभाग मांग रही बीजेपी,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news