दोहा ( DOHA, QATAR) में खेले जा रहे #FIFA विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का गुरुवार को जलवा रहा. क्रिस्टियानो रोनालेडो की कप्तानी में खेल रहे पुर्तगाल ने घाना को हरा कर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज किया. अपने बेहतरीन फुटबॉल गेम से कई रिकार्ड बनाने वाले रोनाल्डो के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है . रोनाल्डो ने पांचवी बार #FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खेलते हुए एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल की दुनिया में इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने लगातार पांचवी बार विश्वकप में स्कोर किया .गुरुवार को ग्रुप एच के मैच में रोनाल्डो ने पुर्तगाल-घाना के मैच में घाना को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की. पुर्तगाल के कप्तान ने घाना के खिलाफ मैच में 65वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलने के बाद यह उपलब्धि हासिल की.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक 2006, 2010, 2014, 2018, 2022 में हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले पहले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मैच के बारे में बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने शुरुआत के दो सुनहरे मौके खो दिये थे ,लेकिन ब्रेक के बाद गेम में वापसी हुई .पहले हाफ में पुर्तगाल घाना के राफेल ग्युरेरियो हेडर का फायदा उठाने में नाकाम रहा, लेकिन ब्रेक के बाद कहानी काफी बदल गई.पहल हाफ मे घाना ने पुर्तगाल का अच्छा मुकाबला किया , लेकिन बाद में रोनाल्डो अवसर का लाभ उठाने में सफल रहे .