पटना
पटना मे आज आपराधियों ने एक बार फिर से ये बता दिया है कि उन्हें प्रशासन का खोई खौफ नहीं है. आम लोग तो क्या पुलिसकर्मी तक पर हमला करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है.
मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना का है . यहां पुलिस आज रेगुलर वाहन चेकिंग पर चेकिंग पर लगी हुई थी. इसी बीच एक गाड़ी पर सवार कुछ अपराधकर्मियों ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी के ऊपर ही गोली चला दी. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी राम अवतार को गोली लगी है. गोली पुलिसकर्मी के घुटनों से नीचे लगी, फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है , घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है.
गौरतलब बात ये है कि पुलिसकर्मी पर हमला करके अपराधी फरार हो गये और पुलिस को घंटों बाद तक उसकी भनक तक नहीं लगी. अब पुलिस फायरिंग करने वाले अपपाधियों की खोज में लगी हैं.
ये भी पढ़े :-
Aryan Khan drug case:Shahrukh–Sameer chat सामने आने के बाद NCB ने समीर वानखेड़े पर…
गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आज ही SSP राजीव मिश्रा ने अपने सहयोगियो के साथ मीटिंग की थी, और शहर में हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने लिए योजना बनाई. एक तरफ प्रशासन अपराधियों पर लगम लगाने के लिए योजनाएं बनाने में लगी है दूसरी तरफ अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर ही फायरिंग करके अपने हौसलों का परिचय दिया दे दिया है. दिन दड़ाड़े फायरिंग की घटना से शहर में खलबली मच गई है. लोग भरी भीड़ के सामने ऐसे फायरिंग के कारण प्रशासन से नाराज है.