कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर एक बार लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान से लगातार कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 5676 नए केस सामने आए हैं, जबकि सोमवार को यह संख्या 5,880 थी. साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गई है.
इस बीच सोमवार के ताजा उछाल के साथ, उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,200 के पार पहुंच चुकी है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर में 302 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद लखनऊ में 273, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 और प्रयागराज में 23 सक्रिय मामले होने की जानकारी हैं.
वहीं बाते सिर्फ लखनऊ की करें तो नए मामलों में 14 चिनहट से, 9 इंदिरा नगर से, 8 अलीगंज से, 7 एनके रोड से, 4 तुड़ियागंज से और 3 सरोजनी नगर से सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं में सात मरीजों का इलाज चल रहा है.
वैसे ज्यादातार कोविड के मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, मरीजों के परिवारों को सलाह दी गई है कि वे घरों के अंदर रहे कोरोना गाईडलाईंस का पालन करें और संक्रमण को फैलने बचायें.
वैसे कोरोना का प्रभाव ज्यादा डराने वाला नहीं है. मरीजों के संक्रामित होने के साथ साथ मरीजों की रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश से सोमवार को रिपोर्ट की गई 86 रिकवरी में से 27 गौतम बुद्ध नगर से, 11 लखनऊ से, 7 गाजियाबाद से, 5 वाराणसी से और 2 प्रयागराज से हैं.
आंकड़ों की बात करें तो सक्रिय मरीजों की संख्या देशभर में बढ़कर 37,093 हो गई है. इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें हुईं.